OLA E-Scooter(ओला ई-स्कूटर) बिक्री- देखते ही देखते बाजार पर छा गया ओला का आने वाला ई-स्कूटर
वैसे तो कोरोना महामारी(Covid Epidemic) के बाद बाजार में लगातार आर्थिक सुस्ती की बात की जा रही है लेकिन एक कंपनी ऐसी है, जिसने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने स्कूटर लांच किए हैं, जिनकी बिक्री का आलम यह है कि हर सेकेंड में चार स्कूटर बिक रहे हैं। दो दिन के भीतर कंपनी ने 1100 करोड़ के स्कूटर बेच दिए हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं ओला के एस-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Scooter) की बिक्री की। कंपनी ने फिलहाल अपने स्कूटरों की बिक्री रोक दी है। लेकिन, दिवाली के समय एक नवंबर से फिर इसकी बिक्री खोली जाएगी।
ओला के को फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘ईवी युग का दूसरा दिन पहले दिन से भी बेहतर था। दो दिनों में बिक्री 1,100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई। खरीद विंडो एक नवंबर को फिर से खुल जाएगी।’’
उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ग्राहकों ने ई-स्कूटर के लिए जो उत्साह दिखाया, वह पूरे समय बना रहा। उन्होंने आगे कहा, ‘‘कुल दो दिनों में हमने बिक्री के लिहाज से 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। यह न केवल मोटर वाहन उद्योग में अभूतपूर्व है, बल्कि यह भारतीय ई-कॉमर्स में एकल उत्पाद के लिए एक दिन में (मूल्य के हिसाब से) सबसे अधिक बिक्री है। इतिहास.. हम वास्तव में एक डिजिटल भारत में रह रहे हैं।’’
ओला ने लांच किए हैं दो मॉडल
ओला इलेक्ट्रिक ने बीते बुधवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू की थी। इस समय ओला अपने ई-स्कूटर के दो संस्करणों – ओला एस-1 और एस-1 प्रो की बिक्री कर रहा है। कंपनी ने पहले दिन 600 करोड़ रुपये के स्कूटर बेचे जबकि दोनों दिनों में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्कूटर बिके हैं।
क्या है खासियत
ओला एस-1 प्रो में 115 किलोमीटर प्रतिघंटा और एस-1 में अधिकतम 90 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड रखी गई है। यानी यह स्कूटर इस स्पीड तक चलाया जा सकता है। वहीं, पिकअप के नजरिए से देखें तो महज तीन सेकेंड में एस-1 प्रो स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है जबकि एस-1 को 3.6 सेकेंड का समय लगता है। एक बार चार्ज करने के बाद एस-1 प्रो को करीब 181 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है जबकि एस-1 को करीब 121 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ओला एस-1 की कीमत कंपनी ने 99,999 रुपये रखी है जबकि ओला एस-1 प्रो की कीमत कंपनी ने 1,29,000 रुपये रखी है। अलग-अलग राज्यों में कीमत अलग हो सकती है। ओला एस-1 स्कूटर पांच और एस-1 प्रो स्कूल दस कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। अक्टूबर माह से डिलीवरी शुरू होगी।
यह सक्सेस स्टोरी भी पढ़ें-
कभी सब्जी बेचकर करते थे गुजारा, आज केंद्र में बने मंत्री
मिसालः न जमीन, न मिट्टी फिर भी हर माह साढ़े तीन लाख की फसल उगा रहे यह आईआईटीयन
पति की शहादत का बदला लेगी निकिता, जानिये क्या है निकिता की कहानी
दुनिया की सबसे छोटी मशीन बनाकर देहरादून के युवाओं ने मचाया धमाल
मुंशी की बेटी दूसरे ही प्रयास में बन गई जज
हिंदी माध्यम से पढ़कर एलएलबी में गोल्ड मेडल पाया, बनी जज
पिता एलआईसी एजेंट, बेटी ने पास कर ली सिविल सेवा परीक्षा
दो बार पास की सिविल सेवा परीक्षा, दोनों बार ही आई 134वीं रैंक
बेटे को पढ़ाने के लिए पिता ने बेचा घर, बेटे ने किया सिविल सेवा परीक्षा में टॉप
इन बच्चों की कहानी पढ़कर आप भी करेंगे सलाम
पिता थे अदालत में चपरासी, बेटी बन गई जज
मिसालः बाप का साया सिर से उठा, मां ने चूड़ियां बेचकर पढ़ाया, बेटी ने जज बनकर मंजिल को पाया
पिता ने चाय-अंडे बेचे, मां ने रोटियां बनाकर पढ़ाया, बेटा बन गया आईपीएस
महज 21 साल की उम्र में जज बना मयंक
गोद में दो साल का बच्चा, परिवार की पूरी जिम्मेदारी, फिर भी बन गई आईएएस
21 साल की उम्र में डीएम बने इस युवा की कहानी आपको चौंका देगी
मिसालः किस्मत के इतने सितम सहकर अफसर बनी यह बिटिया
विशाखा के पापा करेंगे बेटी को सैल्यूट