Success Story : मुंशी की बेटी दूसरे ही प्रयास में बन गई जज

Uttarakhand PCS-J Result 2019 : रुड़की की आयशा फरहीन ने पास की परीक्षा

Uttarakhand pcsj aisha

कामयाबी चाहिए तो ईमानदारी से प्रयास करो। असफलता से घबराना नहीं बल्कि अपनी कमियां तलाशकर तैयारी करते रहो। सफलता जरूर मिलेगी। कुछ इसी सोच के साथ Uttarakhand PCS-J Exam में रुड़की के शाहपुर की आयशा फरहीन ने कामयाबी हासिल की है। आज आयशा उन हज़ारों लड़कियों के लिए मिसाल है, जो वक़्त और हालात की मजबूरी का रोना रोकर अपने हाथ पीछे खींच लेती हैं।

आयशा ने बताया कि उनके पिता शराफत अली रुड़की की कोर्ट में ही एक वकील के मुंशी हैं। कोर्ट के माहौल में उन्होंने ही बेटी के जज बनने का सपना देखा। आज उनका सपना पूरा हो गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। आयशा का कहना है कि पिता ने सपना जरूर देखा लेकिन कभी उन पर सफलता की अपेक्षा का बोझ नहीं डाला।

आयशा फरहीन ने रुड़की के बीएसएम लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद Aligarh Muslim University में एलएलएम में दाखिला ले लिया। यहीं से उनके जज बनने के सपने की असल शुरुआत हुई। एलएलएम की पढ़ाई के साथ ही वह पीसीएस-जे की तैयारी में जुट गई।

वर्ष 2019 में उन्होंने पहली बात Uttarakhand PCS-J एग्जाम दिया लेकुन सफलता नहीं मिली। बावजूद इसके वह तैयारी में जुटी रही। उन्होंने इस साल फिर परीक्षा दी और सफलता हासिल कर ली। आयशा की मां परवीन जहां हाउसवाइफ हैं, जिन्होंने हर पल बेटी का हौसला बढ़ाया।

आयशा छह भाई-बहन में सबसे बड़ी है। छोटी बहन सबा परवीन देहरादून से बीएएमएस की पढ़ाई कर रही है। एक भाई मोहम्मद अहमद विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। एक भाई मोहम्मद अफजल पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है। बाकी बहन भाई भी पढ़ाई कर रहे हैं।

ऐसे की तैयारी
आयशा ने बताया कि उन्होंने बेयर एक्ट से प्री परीक्षा की तैयारी की थी। इसके बाद विभिन्न किताबों से मुख्य परीक्षा की तैयारी की थी। तैयारी में उन्होंने देश-प्रदेश में चल रहे लीडिंग केस भी शामिल किए।

Lockdown ने नहीं रोक कदम
आयशा ने बताया कि वह लॉक डाउन की वजह से कहीं बाहर जाकर इंटरव्यू की तैयारी नहीं कर पाई। इसके बावजूद उन्होंने हौसला नहीं हारा। अपने दोस्तों के साथ डिस्कशन करके इंटरव्यू की तैयारी की। आयशा के शिक्षक और प्रयाग आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर आरए खान ने बताया कि आयशा शुरू से ही पीसीएस जे की तैयारी को लेकर बेहद गंभीर थी। जिसका नतीजा रिजल्ट के तौर पर सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो छात्र जज बनना चाहते हैं, वह गंभीरतापूर्वक अपनी तैयारी को जारी रखें।

आयशा जैसी और सफलता की कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *