विशाखा के पापा करेंगे बेटी को सैल्यूट

Civil Service Exam Result 2018 में उत्तराखंड के देहरादून निवासी विशाखा डबराल ने पाई ऑल इंडिया 134वीं रैंक, बनेगी आईपीएस अफसर

Civil Service Exam Success Story, Dehradun Girl Vishakha Dabral, UPSC Exam result, Uttarakhand, सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2018

वक्त बहुत कम लोगों को ऐसा मौका देता है। ऐसा ही अवसर आया है देहरादून के डबराल परिवार के लिए। सिविल सेवा परीक्षा में विशाखा डबराल ने ऑल इंडिया 134वीं रैंक हासिल की है। विशाखा अब आईपीएस अफसर बनने जा रही है। उनके पिता बिरेंद्र प्रसाद डबराल पहले से ही पुलिस विभाग में सर्किल ऑफिसर सीओ ट्रैफिक के पद पर तैनात हैं। यहां अहम बात यह होगी कि जब विशाखा अफसर बनकर पुलिस विभाग में ज्वाइन करेगी तो उनके पिता ही उनके अधीनस्थ अफसर बन जाएंगे। ऐतिहसिक लम्हा होगा, जब एक पिता अपनी बेटी को सैल्यूट करेगा।

माता-पिता को खोकर भी नहीं हारी हिम्मत, बनी अफसर

 

विशाखा ने देहरादून के गुरु नानक एकेडमी से 12वीं पास करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से बीए पास किया। बीए में उन्होंने हिस्ट्री और इकोनोमिक्स को पढ़ा। यहीं से उन्हें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का आधार मिला। कुछ दिन दिल्ली में कोचिंग की लेकिन फिर सेल्फ स्टडी पर ही फोकस किया। विशाखा ने एक बार सिविल सेवा परीक्षा दी लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आखिरकार, मेहनत के दम पर दूसरी बार में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 134वीं रैंक हासिल की।

अपने जज्बे से ड्राइवर बन गया सेना में अफसर

 

विशाखा का कहना है कि हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। जो युवा इस बार सक्सेस नहीं हो पाए हैं, उन्हें अपनी कमियां तलाशनी चाहिएं और नए सिरे से तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो युवा अभी नए सिरे से तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपनी प्रिपरेशन में न्यूज पेपर रीडिंग को हैबिट के तौर पर डेवलप करने की जरूरत है। इसके साथ ही अपने सब्जेक्ट को गहराई से समझें।

सिविल सेवा परीक्षा में अनुदीप बना टॉपर

 

One thought on “विशाखा के पापा करेंगे बेटी को सैल्यूट

  1. सिविल सेवा में चयन के लिए बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *