सिविल सेवा परीक्षा परिणाम जारी, अनुदीप टॉपर

UPSC Civil Service Exam Final Result में दुरिशेट्टी अनुदीप ने किया देश में टॉप, उत्तराखंड की भी मोनिका राणा बनी पीसीएस अफसर

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। हैदराबाद निवासी आईआरएस पास असिस्टेंट कमिश्नर अनुदीप दुरिशेट्टी ने देशभर में टॉप किया। वह इससे पहले यह परीक्षा पास कर आईआरएस के लिए चयनित हुए थे।

सिविल सेवा परीक्षा से कुल 180 आईएएस, 42 आईएफएस, 150 आईपीएस, 565 सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए और 121 ग्रुप बी सर्विस के लिए चयन हुए हैं। कुल 1058 की मेरिट जारी हुई है, जिसमे 29 दिव्यांग भी शामिल हैं।

उत्तराखंड के होनहारों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। देहरादून की मोनिका राणा ने सिविल सेवा परीक्षा में आल इंडिया 577 रैंक हासिल की है। चूंकि वह एसटी वर्ग से हैं, इसलिए आईपीएस के लिए चयनित होंगी। इसके अलावा मनोज कुमार रावत, भूपेंद्र रावत, मयंक नेगी, वर्णित नेगी, मुकुल जमलोकी का भी चयन हुआ है। यह सभी भी उत्तराखंड निवासी बताये जा रहे हैं। हालांकि कलम किताब इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *