अपने जज्बे से कैब ड्राइवर बन गया सेना में अफसर

10 मार्च को ओटीए से पासआउट होकर सेना में अफसर बन जाएगा पूर्व कैब ड्राइवर ओम पैठाणे

Om paithane, success story, ओम पैठाणे, ota Chennai, ssb, army

मन में कुछ करने का जज्बा हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। कैब ड्राइवर आम पैठाणे की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। 10 मार्च को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) चेन्नई से पासआउट होकर ओम सेना में अफसर बनने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उनकी लगन और मेहनत से मुकाम पाने की सक्सेस स्टोरी।

 

सेना के अफसर मेजर गौरव आर्य ने एक ट्वीट किया जो कि रातोंरात सुर्खियों में छा गया। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि पुणे में ओला कैब चलाने वाला एक सामान्य सा युवा ड्राइवर ओम पैठाणे अपनी मेहनत के दम पर ओटीए तक पहंुचा और 10 मार्च को वह पासआउट होकर सेना में अफसर बनने जा रहा है।

 

ओम पैठाणे की कहानी बेहद संघर्षों से तपकर सोना बनकर निकलने जैसी है। ओम के पिता टैक्सी चलाते थे। एक दिन सड़क हादसे में उनका पैर चला गया। वह दिव्यांग हो गए। परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ गया। अब जिम्मेदारी ओम के कंधों पर थी। पढ़ लिखकर कुछ बनने का सपना टूट चुका था। पिता का टैक्सी का काम ही गुजर बसर करने के लिए सबसे बेहतर लगा। इसलिए बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के साथ ही ओम ने ओला कैब चलानी शुरू कर दी। एक दिन अचानक उनकी कैब में एक सवारी आई जो सेना से रिटायर्ड अफसर थे। उन्होंने सफर के दौरान ओम से हल्की बातचीत की। उन्हें पता चला कि ओम पढ़ना चाहता था लेकिन हालात ने रास्ता रोक दिया।

 

सेना के अफसर ने ओम को प्रेरित किया। पढ़कर सेना तक पहंुचने का रास्ता दिखाया। ओम उनकी बातों से इतना प्रभावित हुआ कि दोबारा कामयाब होने का सपना देखने लगा। उसने मेहनत की। एसएसबी की परीक्षा पास कर ली। और ओटीए चेन्नई में एंट्री पाई। कठिन प्रशिक्षण हासिल किया। अब वह सेना में अफसर बनने जा रहे हैं।

 

ओम की कहानी आज उन सबके लिए मिसाल बन गई है जो कि हालात से हारकर आगे बढ़ने का सपना छोड़ देते हैं। ओम ने अपनी पढ़ाई भी की और घर का खर्च भी चलाया। आज सेना में अफसर बनने पर ओम का पूरा परिवार बेहद खुश है।

 

यह भी पढ़ें-

पापा की मौत बनी प्रेरणा, जज बनी चेरब

ऑटो चालक की बेटी ने पाया मुकाम, जज बनी

300 रुपये की नौकरी करने वाली बनी 20 लाख की मालकिन

भीख मांगने वाली बनी देश की पहली ट्रांसजेंडर जज

इस 14 साल के बच्चे का कारनामा देखकर हैरान हो जाएंगे आप

रिटायर्ड फौजी अपनी मेहनत से दो बार बना पीसीएस

आईएएस बनने वाली इस लड़की की कहानी सबसे अलग

पेन बेचने वाला बना करोड़ों की कंपनी का मालिक

मां के साथ चूडि़यां बेचकर पढ़ा, आईएएस बना

पुष्पा की कहानी पढ़कर आप भी कहेंगे, वाह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *