इस 14 साल के बच्चे का कारनाम देखकर आप भी बोलेंगे, ‘गजब’

इंग्लैंड की लिसेस्टर यूनिवर्सिटी में महज 14 साल की उम्र में प्रोफेसर बना याशा एश्ले। अब यूनिवर्सिटी में ले रहा मैथ्स की क्लासेज।

yasha asley small age professor

प्रतिभा अगर हो तो उम्र बाधा नहीं होती। इंग्लैंड की लिसेस्टर यूनिवर्सिटी में भी प्रतिभा का ऐसा ही मामला सामने आया है। विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने वाला याशा सबसे कम उम्र का बच्चा है।

yasha at university of leicester

जिस उम्र में बच्चों की दुनिया खेलों तक सीमित होती है, उस उम्र में याशा नौजवानों को मैथ्स पढ़ा रहा है। उनकी गणित की नॉलेज को देखते हुए उनके पैरेंट्स ह्यूमन कैलकुलेटर बोलते हैं।

खास बात यह है कि याशा की डिग्री की पढ़ाई पूरी होने वाली है और इसके बाद वह पीएचडी करने जा रहे हैं। याशा ईरानी मूल के हैं। उनके पिता इंग्लैंड आ गए थे। यहीं पढ़ाई हुई। याशा ने महज 13 साल की उम्र में लिसेस्टर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के लिए आवेदन किया था। लेकिन यूनिवर्सिटी में इस पूरी प्रक्रिया में एक साल का वक्त लगा दिया।

 

ऐसी ही रोचक और सक्सेस स्टोरी पढ़ने को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *