पापा की मौत बनी प्रेरणा, जज बनी चेरब बत्रा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) की न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) 2016(PCS-J) परीक्षा में किया क्वालिफाई

Ukpsc, pcsj, judje cherab, success story, चेरब बत्रा, उत्तराखंड

पापा के खोने के गम ने भले ही चेरब को भीतर तक झकझोर दिया हो लेकिन उनके सपने को पूरा करने के लिए चेरब बत्रा ने तैयारी शुरू की। आखिरकार चेरब अपनी मेहनत के दम पर जज बन गईं। चेरब ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।

ऑटो चालक की बेटी बनी जज, पढ़ें कहानी

 

कुछ अलग करने का सपना

देहरादून की चेरब के पिता स्व. अशोक बत्रा एक प्राइवेट नौकरी करते थे। वह चेरब को बहुत प्यार करते थे। उनका कहना था कि एक दिन उनकी बेटी उनका नाम रोशन करेगी। चेरब का भी शुरू से ही कुछ अलग करने का सपना था। श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज से 12वीं करने के बााद चेरब ने डीएवी पीजी कालेज से बीकॉम, एमकॉम और एलएलबी पास किया। इसके बाद चेरब ज्यूडिशियरी की तैयारी में जुट गई। इस बीच चेरब के पिता का देहांत जून 2017 में हो गया तो चेरब पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। फिर चेरब ने हिम्मत नहीं हारी और पिता के खोने के गम को ही अपना आगे बढ़ने का सहारा बना लिया।

बिहार में जज बनी आकांक्षा पांडे

 

दूसरे प्रयास में सफलता

चेरब ने जुलाई 2017 में मध्य प्रदेश ज्यूडिशियरी में भी प्री और मेन एग्जाम क्वालिफाई किया था। इंटरव्यू भी दिया था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद 2017 में ही उत्तराखंड पीसीएस जे का एग्जाम भी दिया था लेकिन प्री क्वालिफाई करने के बाद मेन में असफल हो गई। दोबारा प्रयास किया और इस बार सफलता मिल ही गई।

भीख मांगने वाली ट्रांसजेंडर बनी देश की पहली जज

 

पांच साल तक की तैयारी

चेरब ने पीसीएस जे के लिए पांच साल तक तैयारी की। उनका कहना है कि सेलेक्टिव नहीं बल्कि वाइड सिलेबस पढ़ने की जरूरत होती है। चेरब के मुताबिक वह घर के काम भी करती थी लेकिन पढ़ाई का रूटीन खराब नहीं होने देती थी। कोशिश यह रहती थी कि जो भी पढ़ें, पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ें। टारगेट बनाकर स्टडी करना ज्यादा लाभकारी होगा।

रिटायर्ड फौजी ने दो बार क्वालिफाई की पीसीएस परीक्षा

 

इंटरव्यू में चेरब से पूछे गए यह सवाल

सवाल: अपना रोल नंबर शब्दों में लिखो।

सवाल: फेयर ट्रायल क्या होता है।

सवाल: आपने काला कोट क्यों पहना है।

सवाल: आप पावर और प्रेस्टीज में से क्या चुनेंगे।

सवाल: एडवर्स पोजिशन क्या होता है।

सवाल: ईजमेंट एक्ट क्या होता है।

सवाल: सोशल जस्टिस को आप किस तरह से मानती हैं।

देश में बनी ऐसी आईएएस, जिसकी कहानी हैरान करने वाली

 

चेरब को यह मिले अंक

मुख्य परीक्षा: द प्रेजेंट डे में 80, लैंग्वेज में 55, लॉ 1 में 95, लॉ 2 में 127 और लॉ 3 में 87

कंप्यूटर परीक्षा: 48

इंटरव्यू: 66

कभी मां के साथ बेची सड़क पर चूडि़यां, आज आईएएस अधिकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *