बिहार में जज बनी आकांक्षा पांडे

बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में पाया 22वां स्थान

akanksha pandey jjudge in bihar uttranchal university, dehradun

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के लाॅ कालेज प्रेमनगर की एलएलबी की पूर्व छात्रा आकांक्षा पांडे बिहार में जज बन गई है। उन्होंने बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में 22वां स्थान हासिल किया है। उनकी इस कामयाबी पर यूनिवर्सिटी में आकांक्षा का स्वागत किया गया।

आकांक्षा 29वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुई हैं। इस परीक्षा में कड़े मुकाबलें के बाद चयनित कुल 514 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। प्रतियोगिता के अनरिजव्र्ड कैटेगरी में 103 का सेलेक्शन हुआ है, जिसमें आकांक्षा चैथे स्थान पर रही।

आकांक्षा का कहना है कि न्यायिक सेवा में सफलता के लिए जरूरी है कि छात्र काॅलेज स्तर से ही तैयारी प्रारम्भ करें। नियमित कक्षाएं और रोजाना रिविजन जरूरी है। कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी करने की सलाह दी। उनका कहना है कि कोचिंग का लाभ भी तभी मिलता है जबकि आपके बेसिक क्लियर हों।

akanksha pandey jjudge in bihar uttranchal university, dehradun

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर जितेंद्र जोशी ने आकांक्षा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी यूनिवर्सिटी के लाॅ कालेज से जज बनने वाली आकांक्षा 22वीं छात्रा है। इससे पहले 21 छात्र-छात्राएं और शिक्षक जज बनकर देशसेवा कर रहे हैं। लाॅ काॅलेज के प्रिंसिपल डा. राजेश बहुगुणा ने भी आकांक्षा को आशीर्वाद दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *