प्रदीप ने किया ऐसा कमाल, पूरी दुनिया में मचा धमाल

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट प्रदीप ने 18,300 किलोमीटर साइकिल चलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

pradeep bicycle world record

ग्राफिक एरा के छात्र प्रदीप राणा ने साइकलिंग का नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। रिकार्ड बनाकर देहरादून पहंुचे प्रदीप का ग्राफिक एरा में ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। 18,300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर प्रदीप राणा विवि पहंुचे। प्रदीप ने यह साईकिल यात्रा पूरा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। इस कामयाबी के लिए प्रदीप को प्रोत्साहित करते हुए ग्राफिक एरा के अध्यक्ष प्रो. (डा.) कमल घनशाला ने एक लाख रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

pradeep bicycle world record
ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के बीएससी (आईटी) के छात्र प्रदीप ने इस जटिल रिकार्ड की षुरुआत 23 मई 2017 को ग्राफिक एरा परिसर से की थी। पांच महीने लगातार साइकलिंग कर प्रदीप ने साइकिल से देश में तमिलनाडू से लेकर नार्थ इस्ट एवं उत्तर भारत के कई राज्यों का सफर तय किया। बारिश और गर्मी भी प्रदीप के हौंसले को डिगा नहीं सके। लगातार 162 दिन साइकिल से पहाड़ और मैदानों का सफर तय करने के बाद प्रदीप ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी पहंुचे।

pradeep bicycle world record

अपने अनुभव साझा करते हुए प्रदीप ने कहा कि ’रास्ते में कई अलग-अलग बोली, समुदाय के लोग मिले और कई कठनाइयों का सामना हुआ। परन्तु पूरे विवि के सहयोग और ग्राफिक एरा के दोस्तों की हौंसला अफजाई से मैं यह सफर पूरा कर पाया हूं’ विवि में प्रदीप ने कहा कि अब वह एक नया रिकार्ड भारत की सीमाओं के बाहर विश्व में साइकलिंग कर बनाना चाहते हैं।

pradeep bicycle world record

डा. घनशाला ने प्रदीप के इस कीर्तिमान को पूरे देश और प्रदेश के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि ’मैं यह चाहता हूं कि ग्राफिक एरा के बाकी छात्र इससे प्रेरणा ले और ऐसे कई कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन करें’।

विवि के कुलपति डा. संजय जसोला ने प्रदीप की पीठ थपथपाते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प वाले युवा की देश की असली पंूजी है। विवि के छात्र-छात्राओं ने ढोल नगाड़ों पर प्रदीप के साथ नाचकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *