मिसाल : किस्मत के इतने सितम सहकर अफसर बनी यह बिटिया

मुरादाबाद की बेटी इल्मा अफरोज की सिविल सेवा परीक्षा पास करने की कहानी आज की बेटियों के लिए बनी मिसाल

upsc ILMA Afroz

किस्मत हर बार जितनी जोर से दगा देती, उतनी ही मजबूती से इल्मा को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कंुदरकी गांव की किसान परिवार की बेटी इल्मा की कहानी उन बेटियों के लिए मिसाल है जो कि जरा सी मुश्किल में हिम्मत हार जाती हैं। जरा से हालात में हौसला खो देती हैं। हिम्मत, हौसले, मजबूती की भट्टी से निकलकर इल्मा ने अपनी मिसाल पूरी दुनिया के सामने पेश की है। इस साल आए यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षा परिणामों में इल्मा अफरोज ने ऑल इंडिया 217वीं रैंक हासिल की है। अब आपको बताते हैं, इल्मा की कहानी।

upsc ILMA Afroz

कहानी शुरू होती है बेहद सभ्य और संसाधनयुक्त परिवार से। कंुदरकी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन काजी हबीब अहमद की पोती है इल्मा अफरोज। राजनीति से आगे बढ़कर पिता कारी अफरोज अहमद ने विरासत में खेती संभाली। बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का सपना देखने वाले कारी अफरोज बदकिस्मती से बीच में ही साथ छोड़कर अल्लाह को प्यारे, निधन हो गए।

upsc ILMA Afroz

जब पिता का निधन हुआ, उस वक्त इल्मा 9वीं क्लास में पढ़ती थी। उम्र रही होगी करीब 14 साल। परिवार धीरे-धीरे गरीबी के हालात में पहंुच गया। इल्मा, इल्म की रोशनी लेना चाहती थी लेकिन परिवार का पालन पोषण बड़ी चुनौती बन गया। भाई काजी अराफात की उम्र काफी छोटी थी तो वह कुछ नहीं कर सकता था।

इल्मा ने तय किया कि वह हालात से लड़ेगी। आखिरकार, इल्मा ने खेती को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। घर का गुजारा चलाने के लिए वह ट्यूशन पढ़ाती, यहां तक की घरों में बर्तन भी धोए लेकिन हिम्मत नहीं हारी।

खेती में रमने के लिए इल्मा ने अपने बाल भी कटा लिए और लग गई अपने परिवार और अपने सपनों को आगे बढ़ाने में। इल्मा का कहना है कि यह उनके लिए बेहद चुनौती का समय था लेकिन इसके अलावा कोई विकल्प ही नहीं था।

upsc ILMA Afroz

घर चल निकला, पढ़ाई भी चल निकली। अपनी मेहनत के दम पर इल्मा ने फ्रांस, इंग्लैंड, अमेरिका तक पढ़ाई की लेकिन कभी अपनी सादगी का दामन नहीं छोड़ा। आज भी इल्मा, भले आईपीएस बन गई हो लेकिन घर में वैसी ही सादी सी लड़की मिलेगी।

upsc ILMA Afroz

इल्मा का कहना है कि उन्होंने एक साल पहले सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। बस मेहनत की और निकल गई। उनका कहना है कि दुनिया में कोई भी काम मुश्किल नहीं है, बस करने की ललक होनी चाहिए। उन्होंने न केवल अपने दम पर पूरे परिवार को आर्थिक हालात से उबारा बल्कि खुद को भी स्थापित किया।

 

यह भी पढ़ें-

विशाखा के पापा करेंगे बेटी को सैल्यूट

माता-पिता को खोकर भी नहीं हारी हिम्मत, अफसर बनी बिटिया

अब जज्बे के दम पर कैब ड्राइवर बन गया सेना में अफसर

पापा की मौत बनी प्रेरणा, चेरब बनी जज

ऑटो चालक की बेटी बनी जज, मिसाल कायम की

300 रुपये की नौकरी करने वाली बनी 20 लाख की मालकिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *