21 साल की उम्र में मयंक बने जज

Rajasthan PCS-J Result हुआ जारी

21 year old mayank became judge

राजस्थान में मयंक प्रताप सिंह महज 21 साल की सबसे कम उम्र में जज बनने वाले पहले युवा हैं। उन्होंने हाल ही में राजस्थान पीसीएस-जे में क्वालिफाई किया है।

राजस्थान में पहले जज बनने के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष थी। इस बार राजस्थान हाईकोर्ट ने इसे घटाकर 21 वर्ष कर दिया था। पहली बार कम आयुवर्ग के युवाओं को इस परीक्षा में बैठने का मौका मिला।

मयंक की इस कामयाबी को ज्यूडिशियरी के फील्ड में एक नए बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। खास बात यह भी है कि मयंक प्रताप सिंह ने पहले ही प्रयास में पीसीएस-जे परीक्षा पास की है।

मयंक मानसरोवर के निवासी हैं और उन्होंने इसी साल अप्रैल में राजस्थान यूनिवर्सिटी से पांच साल की लॉ में पढ़ाई पूरी की और जूडिशल सर्विस की तैयारी करने के बाद एग्जाम दिया।

और सक्सेस स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *