CBSE Board Exam Update : परीक्षा केंद्र पर मिलेगी चॉकलेट, नमक और ग्लूकोज

CBSE Exam 2020 : बोर्ड ने जारी की सभी एग्जाम सेंटर्स को एडवाइजरी

cbse

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) के Board Exam में इस बार कई नए प्रोविजन किए गए हैं। इससे निश्चित तौर पर स्टूडेंट्स को फायदा होने जा रहा है। बोर्ड ने इन फैसेलिटीज को लेकर सभी एग्जाम सेंटर्स को लैटर जारी कर दिया है। इसी साल की परीक्षाओं में इसका फायदा मिलेगा।

सीबीएसई देहरादून के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड ने इस बार डायबिटीज व ब्लड प्रेशर से ग्रस्त बच्चों के लिए स्पेशल प्रोविजन किए हैं। उन्होंने बताया कि सभी एग्जाम सेंटर्स पर डायबिटिक बच्चों के लिए चॉकलेट, ग्लूकोज आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं, ब्लड प्रेशर वाले बच्चों के लिए नमक आदि की सुविधा दी जा रही है।

सभी एग्जाम सेंटर कॉर्डिनेटर्स को साफ कर दिया गया है कि वह अपने नजदीकी डॉक्टर को अवेलेबल कराएं, ताकि अचानक जरूरत पड़ने पर बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया जा सके। कई बच्चे ऐसे होते हैं, जिन्हें कि अचानक जरूरत पड़ जाती है। साथ ही इस तरह के सभी बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी अलग से की जाएगी, ताकि उन्हें भीड़ के साथ परेशानी न हो।

CBSE ने पैरेंट्स की एंट्री भी खोल दी है। सभी सेंटर्स को ताकीद की गई है कि वह जरूरतमंद बच्चों के पैरेंट्स को एग्जाम सेंटर्स के बाहर ही रखें। अगर बच्चे को थोड़ी देर के बाद दवाई की जरूरत पड़ती है तो मां-बाप खुद अंदर आकर अपने बच्चे को दवाई खिला सकते हैं। दवाई खिलाने के बाद उन्हें एग्जाम सेंटर से फिर बाहर भेज दिया जाएगा। यह सुविधा उन बच्चों के लिए है, जिन्हें एक निश्चित समय के बाद दवाई की जरूरत पड़ती है।

CBSE की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Read Also-

PF का पैसा जल्दी निकालना है तो करें ये काम, वरना होगी मुश्किल

मोदी सरकार की योजना : घर बैठे मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

Garhwal University ने फीस लौटाई, डीएवी से ऐसे लें वापस

Modi सरकार की नई योजना, देशभर में घूमो और खर्च सरकार देगी

खुशखबरी : आपके पास है आधार कार्ड तो ये खबर आपके लिए

काम की बात : मोटे पेट से हैं परेशान, यहां देखें चुटकियों में कम करने का तरीका

आपको पता है? ईयर 1811 में केवल 3005 रुपये में बिक गया था Dehradun

सावधान : जल्दी ही ये काम न किया तो बैंक खाता हो जाएगा फ्रीज

Facebook से कितनी जगह चला गया आपका Data, यहां देखें और ऐसे डिलीट करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *