खुशखबरी : आपके पास है आधार कार्ड तो ये खबर आपके लिए

UIDAI Aadhar Update : सरकार ने आसान की अपडेशन की प्रक्रिया

अगर आपने अपना आधार कार्ड बनवा रखा है और उसमें अड्रेस से जुड़ा बदलाव चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने आधार कार्ड में अड्रेस अपडेट करने की प्रक्रिया सरल कर दी है।

सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जो लोग पढ़ाई के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते थे उन्हें बैंक अकाउंट समेत कुछ जरुरी कामों के लिए एड्रेस प्रुफ के तौर पर आधार कार्ड दिखाना होता था। चूकिं उनका आधार कार्ड दूसरे राज्य का होता था, इसलिए उसमें मौजूदा पता नहीं होता था। इसलिए सरकार ने आधार कार्ड में पता बदलवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है।

अभी तक ऐसे होता था अपडेट
अभी तक आधार कार्ड में अड्रेस अपडेट करने के लिए पते का प्रूफ होना आवश्यक होता था। जो नोटरी से या किसी अन्य तरीके से एटेस्ट कराई जाती थी। इसके लिए अलग से जाकर फीस जमा करानी पड़ती थी।

अब ऐसे होगा aadhar adress update
अब आप अपने पते को बदलने के लिए सेल्फ डेक्लेरेशन देकर भी अपना काम कर सकते हैं। अब यूआईएडीआई आपसे सेल्फ डेक्लेरेशन लेटर लेकर ही आपके आधार कार्ड का पता बदल देगा। इसके लिए उसे रेंट अग्रीमेंट अथवा अन्य लिस्टेड डॉक्युमेंट देना जरूरी नहीं रह जाएगा।

यह भी पढ़ें-

सावधान : जल्दी ही ये काम न किया तो बैंक खाता हो जाएगा फ्रीज

Facebook से कितनी जगह चला गया आपका Data, यहां देखें और ऐसे डिलीट करें

अब चारधाम यात्रा में आपका हमराही बनेगा Meri Yatra App

Breaking News : शहीदों के बच्चों को CBSE देगा बड़ी छूट

1 जून से मोदी सरकार लागू कर रही राशन कार्ड का ये नियम

SBI में है अकाउंट तो जरूर पढ़ लें यह खबर

काम की बात : मोटे पेट से हैं परेशान, यहां देखें चुटकियों में कम करने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *