Breaking News : शहीदों के बच्चों को CBSE देगा बड़ी छूट

Pulwama Attack के बाद सीबीएसई ने की थी शुरुआत, इस साल सभी शहीदों के बच्चों को लाभ

Cbse

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एडुकेशन (सीबीएसई) ने शहीदों के बच्चों को 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बड़ी छूट देगा। लास्ट ईयर यह छूट पुलवामा हादसे के शहीदों के बच्चों को दी गई थी।

सीबीएसई देहरादून के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह के मुताबिक, पिछले साल पुलवामा अटैक में शहीदों के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में जिस तरह की राहत दी गई थी, उसी तरह की राहत इस साल आतंकवाद या नक्सलवाद के खिलाफ जांबाजी दिखाते हुए शहीदों के बच्चों को दी जाएगी।

इसके लिए बच्चों को अपने स्कूल में संपर्क करना होगा। स्कूल के स्तर से संबंधित सीबीएसई के रीजनल ऑफिस को इसकी रिक्वेस्ट जाएगी। स्कूल से रीजनल सेंटर को रिक्वेस्ट भेजने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है।

यह फायदा मिलेगा
-शहीद का बच्चा अगर एक ही शहर में अपना परीक्षा केंद्र दूसरी जगह पर शिफ्ट करना चाहता है तो सीबीएसई उसे यह सुविधा देगा।
-शहीद के बच्चे अगर अपना परीक्षा केंद्र एक शहर से दूसरे शहर में बदलना चाहता है तो सीबीएसई उसे यह सुविधा देगा।
-अगर बच्चे 10वीं या 12वीं का प्रैक्टिकल नहीं दे पाएंगे तो उन्हें दो अप्रैल तक अलग से प्रैक्टिकल एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा।
-किसी भी विषय विशेष में बाद में परीक्षा देना चाहता है तो बोर्ड उसकी बाद में परीक्षा का इंतजाम करेगा।

CBSE की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

 

One thought on “Breaking News : शहीदों के बच्चों को CBSE देगा बड़ी छूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *