CTET के आवेदन हुए शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

CBSE CTET 2020 : 24 फरवरी 2020 तक आवेदन का है मौका

Ctet admit card

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए 24 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। कैंडीडेट्स 24 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 24 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 24 फरवरी 2020
ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट : 27 फरवरी 2020
आवेदन में करेक्शन की डेट : 17 मार्च से 24 मार्च 2020
CTET Admit Card जारी होने की डेट : जून 2020 में
CTET Exam 2020 की डेट : 5 जुलाई 2020

परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इसमें 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे। यहां पढ़ें CBSE CTET July 2020 परीक्षा और नोटिफिकेशन से जु8क़ड़ी 10 खास बातें

यह योग्यता जरूरी
सीटीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper – 1 2020 Eligibility )
– 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षी डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन)
या
50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड

सीटीईटी पेपर-2 ( छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन योग्यता ( CTET Paper – 1 2020 Eligibility )
ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed.
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न ( CTET 2020 Exam Pattern)
पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे।  वहीं पेपर – 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।

आवेदन शुल्क
सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपए है, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, विकलांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।

CTET July 2020 Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *