Modi सरकार की नई योजना, देशभर में घूमो और खर्च सरकार देगी

Dekho Apna Desh : वर्ष 2022 तक देश के 15 पर्यटन स्थलों पर घूमने पर मिलेगा पैसा

अगर आप फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Modi सरकार ने Dekho Apna Desh योजना शुरू की है। पहली बार ऐसी स्कीम लाई गई है, जिससे घूमने वालों को फायदा होगा। हम आपको बता रहे हैं इस योजना के बारे में।

देखा अपना देश योजना के तहत नियमानुसार यदि आप साल 2022 तक अपने गृह प्रदेश को छोड़कर अन्य 15 पर्यटन स्थल की यात्रा करते है तो इसका खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इस तरह से भारत में घूमने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले यात्रियों को एक साल में कम से कम 15 पर्यटन स्थल जरूर घूमने होंगे। केंद्र सरकार की यह योजना केवल 2022 तक ही लागू है। इसके लिए आप अपनी यात्रा की शुरुआत या अंत 1 साल में कभी भी कर सकते हैं। परन्तु यह यात्रा आपको एक साल के अंदर खत्म भी करनी होगी। फिर आपको एक साल में घूमें हुए 15 पर्यटन स्थलों की अपनी फोटो पर्यटन मंत्रालय(Tourism Ministry) की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। हालांकि यह खर्च मॉनेटरी लाभ के लिए नहीं बल्कि प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। सरकार का मकसद है कि इस योजना के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

ऐसे करें Dekho Apna Desh के लिए आवेदन
-देखो अपना देश जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा।
-इसके बाद Dekho Apna Desh ऑप्शन पर क्लिक करें।
-अब मांगी गई जानकारी, नाम, जन्म तिथि, जेंडर, राज्य, जिला, ई मेल और मोबाइल नंबर संबंधित जानकारी को भरे।
-अब ‘अब भाषा चयन के लिए आगे बढे’ ऑप्शन पर क्लिक करे।
-अब शपथ ग्रहण करें।
-अब आपके द्वारा मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी (OTP) को भरें।
-अब आपके के सामने आपके नाम का प्रमाण पत्र आ जाएगा।
-इस तरह आप यहां पर ऑनलाइन रजिस्टर्ड हो जाएंगे। मोबाइल नम्बर या ई मेल के जरिये, ओटीपी के माध्यम से कभी प्राप्त कर सकते हैं।

Dekho Apna Desh का लाभ लेने के लिए क्लिक करें

Read Also-

सावधान : जल्दी ही ये काम न किया तो बैंक खाता हो जाएगा फ्रीज

Facebook से कितनी जगह चला गया आपका Data, यहां देखें और ऐसे डिलीट करें

अब चारधाम यात्रा में आपका हमराही बनेगा Meri Yatra App

Breaking News : शहीदों के बच्चों को CBSE देगा बड़ी छूट

1 जून से मोदी सरकार लागू कर रही राशन कार्ड का ये नियम

SBI में है अकाउंट तो जरूर पढ़ लें यह खबर

काम की बात : मोटे पेट से हैं परेशान, यहां देखें चुटकियों में कम करने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *