Garhwal University ने फीस लौटाई, डीएवी से ऐसे लें वापस

DAV College Dehradun ने Fee Refund की प्रॉसेस शुरू की

dav college dehradun

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी (HNBGU) ने स्टूडेंट्स से वसूली हुई बढ़ी फीस लौटा दी है। सभी नौ कॉलेजों को एक करोड़ रुपये से ऊपर की रकम लौटाई गई है। अब कॉलेजों के लेवल से इसे स्टूडेंट्स को वापस करने की प्रॉसेस शुरू हो गई है।

डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने बढ़ी हुई Fee Refund के लिए स्टूडेंट्स के लिए एक फॉर्म निकाला है। फॉर्म नीचे दिया गया है, उसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

डीएवी कॉलेज के करीब 5000 स्टूडेंट्स से गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने बढ़ी हुई 1200 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से फीस वसूल की थी। छात्र संगठनों ने इस पर विरोध जताया था, जिस पर पूरे गढ़वाल में आंदोलन चला था।

MHRD Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank तक बात पहंुची थीं। इसके बाद उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी को अपना फैसला वापस लेने को कहा था। जिसके आधार पर जनवरी 2020 में गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने अपना फीस बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया था।

गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने सभी नौ कॉलेजों को बढ़ी हुई फीस लौटा दी है। इसके बाद डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने भी स्टूडेंट्स को फीस लौटाने की प्रॉसेस शुरू कर दी है।

DAV College के प्रिंसिपल डॉ. अजय सक्सेना के मुताबिक, इसके लिए स्टूडेंट्स को एक फॉर्म भरकर 29 फरवरी 2020 तक कॉलेज में जमा कराना होगा। इस आधार पर स्टूडेंट के अकाउंट में फीस रिफंड कर दी जाएगी।

यह फॉर्म भरकर कॉलेज में जमा कराएं

dav college fee refund form

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *