देश के इन वैज्ञानिक संस्थानों में आया पीएचडी का मौका

FRI PHD Notiification 2020 : 26 जून तक कर सकते हैं आवेदन

FRI PHD Notiification 2020, FRI, WII, FSI, पीएचडी, FRI Dehradun, वाइल्डलाइफ, फॉरेस्ट पीएचडी

FRI, WII, FSI सहित देश के 16 वैज्ञानिक संस्थानों से पीएचडी करने का मौका है। इन संस्थानों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन FRI Dehradun ने जारी कर दिया है। अगर आप भी वाइल्डलाइफ या फॉरेस्ट के विभिन्न विषयों पर पीएचडी करना चाहते हैं तो इसके लिए 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

एफआरआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक, देशभर में 16 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। संबंधित विषयों के लिए पीएचडी का आवेदन वही कर सकते हैं, जिसके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो। प्रवेश परीक्षा का आवेदन शुल्क 1500 रुपये है।

कहां कितनी सीटें

एरिड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, जोधपुर : 13

सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट, सहारनपुर : 07

फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून : 63

फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया, देहरादून : 02

हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, शिमला : 14

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल : 07

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, देहरादून : 15

इंडियन प्लाईवुड इंडस्ट्रीज रिसर्च एंड ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, बंगलूरू : 04

इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट बायोडाईवर्सिटी, हैदराबाद : 06

इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट जेनेटिक्स एंड ‌ट्री ब्रीडिंग, कोयंबटूर : 16

इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट प्रॉडक्टिविटी, रांची : 08

इंस्टीट्यूट ऑफ वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बंगलूरू : 24

केरला फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, केरल : 01

रेन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, जोरहाट : 14

ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, जबलपुर : 13

वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून : 07

एफआरआई पीएचडी नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

 

Read Also-

बड़ी खबर : उत्तराखंड ओपेन यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला

एकाउंट खोलना है? बैंक क्यों जाना…पढ़ें SBI की नई स्कीम

CBSE की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

UGC NET सहित इन परीक्षाओं को लेकर आई बड़ी खबर

बड़ी खबर: उत्तराखंड में CBSE 10वीं के नहीं होंगे Exam

शाबाश : Doon University का यह कोर्स पूरी दुनिया में आया 10वें नंबर पर

Uttarakhand में Eduset ने शुरू किया यूट्यूब चैनल, यहां देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *