बड़ी खबर: उत्तराखंड में CBSE 10वीं के नहीं होंगे Exam

CBSE Board Exam 2020: 01-15 जुलाई के बीच होनी हैं बोर्ड परीक्षाएं

cbse

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) की ओर से 01 से 15 जुलाई के बीच 10वीं, 12वीं के एग्जाम की डेट्स तय की गई हैं। इसी हिसाब से स्टूडेंट्स ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इस बीच CBSE Dehradun ने साफ किया है कि यहां केवल 12वीं के एग्जाम्स ही होंगे।

CBSE देहरादून के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह के मुताबिक, चंूकि देहरादून रीजन में सीबीएसई के 10वीं से जुड़े मुख्य विषयों की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं। केवल कंप्यूटर साइंस बचा हुआ था जो कि एडिशनल सब्जेक्ट है। इसलिए बोर्ड ने तय किया है कि इस सब्जेक्ट का एग्जाम नहीं होगा।

सीबीएसई देहरादून रीजन में न केवल पूरा उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बदायंू, सहारनपुर, अमरोहा , मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले शामिल हैं। परीक्षा से जुड़ा यह बदलाव इन सभी जगहों पर लागू होगा।

देहरादून रीजन में 12वीं के इन सब्जेक्ट्स का एग्जाम होगा

  1. बिजनस स्टडीज
  2. भूगोल
  3. हिंदी (इलेक्टिव)
  4. हिंदी (कोर)
  5. होम साइंस
  6. समाजशास्त्र
  7. कंप्यूटर साइंस (Old)
  8. कंप्यूटर साइंस (New)
  9. इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (Old)
  10. इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (New)
  11. इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी
  12. बायो टेक्नॉलोजी

Corona Updates के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *