खिलाड़ी छात्रों को जमकर मिलेंगे मार्क्स, देखें कैसे

KVS Sports Players के लिए अंकों का नया पैटर्न किया गया लागू

Kvs

पढ़ोगे लिखोगे बनागे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो भी बनोगे नवाब…अब यह कहावत बदलने जा रहा है केंद्रीय विद्यालय संगठन। केविएस ने स्पोर्ट्स में पार्टीसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग पॉलिसी लांच की है। एनुअल रिजल्ट के मार्क्स में उनके अंक जोड़े जाएंगे।

हर साल तमाम छात्र ऐसे हैं जो कि खेलों में मेहनत के चलते पढ़ाई के फोकस से हट जाते हैं। इस वजह से वह खेलों में तो बेहतर कर जाते हैं लेकिन पढ़ाई में कमतर रह जाते हैं। ऐसे खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जनवरी में हुई बैठक में प्रोत्साहित करने का फैसला लिया था। इसके तहत अब इसकी पूरी गाइडलाइन तैयार करके सभी केंद्रीय विद्यालयों को भेज दी गई है।

किस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर कितने मिलेंगे मार्क्स
केविएस रीजनल या जिला लेवल: इस स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को कोई अतिरिक्त अंक नहीं मिलेगा। मेडल लाने पर अधिकतम तीन विषयों में प्रति विषय दो अंक दिए जाएंगे।

केविएस नेशनल या स्टेट लेवल: इस स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को अधिकतम तीन विषयों में तीन-तीन अंक दिए जाएंगे। इस स्तर पर मेडल जीतने वाले छात्र को तीन विषयों में प्रति विषय चार अंक दिए जाएंगे।

एसजीएफआई गेम्स या खेला इंडिया गेम्स: इस स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को अधिकतम तीन विषयों में पांच-पांच अंक अतिरिक्त मिलेंगे। इसके अलावा मेडल जीतने वाले खिलाडि़यों को अधिकतम तीन विषयों में सात-सात अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।

आईएसएफ-डब्ल्यूएससी या इंटरनेशनल गेम्स: इस स्तर पर खेलने वाले छात्रों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर ही अधिकतम तीन विषयों में आठ-आठ अंक दिए जाएंगे। मेडल जीतने वाले खिलाडि़यों को अधिकतम तीन विषयों में दस-दस अंक दिए जाएंगे।

कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चौंपियनशिप, ओलंपिक गेम्स, पैरालंपिक गेम्स: सीधे प्रमोट कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *