Board Exam से पहले CBSE ने दी बड़ी राहत, जानिए क्या

CBSE Board Exam 2020 : MHRD Minister निशंक की घोषणा के बाद सीबीएसई ने जारी किया नोटिस

cbse

CBSE की बोर्ड परीक्षायें 01 से 15 जुलाई के बीच होने जा रही हैं। इस बीच सबसे बड़ी समस्या उन स्टूडेंट्स को है जो कि दूसरे शहरों में पढ़ते हैं और Corona Lockdown की वजह से इन दिनों अपने घरों में कैद हैं। ऐसे हालात में वह अपने स्कूल नहीं जा सकते।

कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान जो बच्चे अपने गृह जिलों या अन्य प्रदेश में चले गये हैं, उनकी 10वीं और 12वीं की परीक्षा उन्हीं जिलों में करवाने का प्रयास कर रही है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी। निशंक ने कहा, ‘‘ कोविड-19 संकट के कारण हजारों बच्चे अपने गृह प्रदेश में चले गए थे। ऐसी स्थिति में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यह फैसला लिया है कि ऐसे विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा अपने गृह जिले में ही दे सकते हैं.’’

मंत्री ने कहा कि छात्रों को परीक्षा देने के लिये बोर्ड द्वारा पूर्व में निर्धारित किए गये परीक्षा केंद्र आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इस बारे में छात्रों को अनुरोध पंजीकृत कराने के लिये सीबीएसई रूपरेखा की घोषणा करेगा।

निशंक ने कहा कि छात्र स्कूल को इस बारे में सूचना दे कि वह किस जनपद में है और कहां से अपनी परीक्षा देना चाहता है। उन्होंने कहा कि cbse board कोशिश कर रहा है कि उनकी सुविधा के अनुसार परीक्षा की व्यवस्था करे। उन्‍होंने बताया कि जून के प्रथम सप्ताह में इस बारे में छात्रों को पता चल जायेगा कि उन्हें कहां परीक्षा देनी है? गौरतलब है कि कोविड-19 के प्रसार के कारण स्कूल बंद होने और फिर 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लाकडाउन लागू के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी और अब यह परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होगी। 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षा पूरे देश में होगी जबकि 10वीं कक्षा की लंबित परीक्षा केवल उत्तर पूर्व दिल्ली में होगी।

जून के पहले सप्ताह में जारी होगी गाइडलाइंस
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया है कि इस सम्बंध में जून के पहले सप्ताह में गाइडलाइंस जारी की जाएगी। सभी स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से संपर्क में रहें।

CBSE की ओर से जारी किया हुआ नोटिस

Cbse exam mhrd

One thought on “Board Exam से पहले CBSE ने दी बड़ी राहत, जानिए क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *