शाबाश : Doon University का यह कोर्स पूरी दुनिया में आया 10वें नंबर पर

Doon University की प्रोफेसर सिखा अहमद ने तैयार किया है मैथमेटिकल इकोनोमिक्स का कोर्स

doon university dehradun

दून विश्वविद्यालय के एक ऑनलाइन कोर्स को दुनिया के शीर्ष-30 कोर्स में 10वां स्थान मिला है। यह कोर्स विवि के स्कूल ऑफ सोशल साइंस के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनोमिक्स की असिस्टेंट प्रोफेसर सिखा अहमद ने डिजाइन किया है।

दून विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि प्रो. सिखा का यह मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्स, मूक के तहत स्वयं प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था। यह मैथमेटिकल इकोनोमिक्स का ऑनलाइन कोर्स है। उन्होंने बताया कि कोर्स को वर्ष 2019 में खूब प्रसिद्धी मिली है।

एक ओर जहां यह दुनिया के शीर्ष-30 में से 10वें स्थान पर आया है, वहीं दूसरी ओर 100 सबसे पॉपुलर कोर्स में शामिल हुआ है। इसके साथ ही यह इसे ऑल टाइम बेस्ट ऑनलाइन कोर्स के तौर पर भी पहचान मिली है। यह लिस्ट स्टेनफोर्ड, एमआईटी, हार्वर्ड जैसे विश्वविद्यालयों के समूह ने जारी की है।

 

What Is Swayam

भारत सरकार के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इसकी शुरुआत की गई। ये प्लेटफॉर्म स्कूल से लेकर पीजी लेवल तक के लिए ऑनलाइन कोर्सेज कराता है। फिलहाल स्वयं करीब 2,867 ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर करता है। करीब 568 कोर्स तो जनवरी 2020 में शामिल किए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान स्वयं को और ज्यादा एक्टिव बनाया गया। स्टूडेंट्स की इसमें भागीदारी पांच गुना तक बढ़ गई। मंत्रालय द्वारा जारी एक आंकड़े के अनुसार, स्वयं के विभिन्न कोर्सेज में करीब 1.25 करोड़ स्टूडेंट्स व टीचर्स पंजीकृत हैं।

 

दुनिया के टॉप 10 ऑनलाइन कोर्स

1-तस्मानिया यूनिवर्सिटी का अंडरस्टैंडिंग मल्टीपल स्क्लेरोसिस

2-अर्बिनो यूनिवर्सिटी का उमानो डिजिटल

3-ब्रिटिश काउंसिल का अंडरस्टैंडिंग आइलेट्स

4-हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का डिफरेंशियल इक्वेशंस फॉर इंजीनियर्स

5-ब्रिटिश काउंसिल का टीचिंग इंग्लिश ः हाउ टू प्लान अ ग्रेट लेसन

6-ग्रोनिंगन यूनिवर्सिटी का इंप्रूविंग योर स्टडी टेक्निक्स

7-वॉल्ट्स प्रिंसटन यूनिवर्सिटी का द आर्ट ऑफ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग

8-द वर्ल्ड बैंक का द फ्यूचर ऑफ वर्क ः प्रिपेयरिंग फॉर डिसरप्शन

9-वेगनिंगन यूनिवर्सिटी का न्यूट्रीशन, एक्सरसाइज एंड स्पोर्ट्स

10-दून यूनिवर्सिटी का मैथेमेटिकल इकोनॉमिक्स

 

स्वयं के इन 6 ऑनलाइन कोर्सेज को मिली है दुनिया के टॉप 30 में जगह

1-एकेडेमिक राइटिंग

2-डिजिटल मार्केटिंग

3-एनिमेशन

4-मैथेमेटिकल इकोनॉमिक्स

5-पायथन फॉर डाटा साइंस

6-अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन

 

कौन हैं प्रो. सिखा अहमद

Ms. Sikha Ahmad is having 14 Years of teaching experience. She is a Gold Medalist in Economics with specialization in Mathematical Economics and Econometrics. She was also a recipient of Assam State Merit Scholarship. She has served organizations like Birla Institute of Applied Sciences (Bhimtal, Nainital), Department of Management Studies, Kumaon University (Bhimtal, Nainital) and Bharati Vidyapeeth University (BVIMR, New Delhi). She was also involved with the Department of Science & Technology (Govt. of India) in a research project on Intelligent Systems for Tourism. She has research publications to her credit and has also contributed articles for national dailies like The Economic Times, The Hindu and Hindustan Times.

Area of Specialization : Mathematical Economics and Econometrics

Area of Interest : Mathematical Economics, Econometrics, Behavioural Economics, Environmental Economics, Tourism

 

Read Also-

Uttarakhand में Eduset ने शुरू किया यूट्यूब चैनल, यहां देखें

Corona Lockdown Updates के लिए क्लिक करें

गढ़वाल विवि के एग्जाम फॉर्म भरने का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *