Uttarakhand NEET PG Counseling: 184 सीटें अलॉट, 96 खाली

NEET PG Counseling 2020: जिन्हें सीट मिली, उन्हें लेना होगा ऑनलाइन एडमिशन

 

neet pg

कोरोना लॉकडाउन के HNB Medical University देहरादून ने NEET PG Counseling का फर्स्ट फेज पूरा कर लिया है। इसके तहत एमडी, एमएस, एमडीएस की 184 सीटें अलॉट की गई हैं जबकि 96 सीटें खाली रह गई हैं।

HNB मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र ने बताया कि नीट पीजी के स्कोर के आधार पर 494 छात्रों ने पहले चरण के लिए अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 65 छात्रों ने धरोहर राशि जमा नहीं कराई, इसलिए वह काउंसिलिंग का हिस्सा नहीं बन पाए। 429 छात्रों ने धरोहर राशि जमा कराई, जिनमें से नौ छात्रों ने अपनी च्वाइस लॉक नहीं की। लिहाजा, काउंसिििलंग में 420 छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें से स्टेट कोटा के तहत कुल 95 सीटें आवंटित की गईं जबकि ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा के तहत 89 सीटें आवंटित की गईं। पहले चरण के बाद प्रदेश में कुल 96 सीटें रिक्त रह गई हैं।

HNB मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि पहले चरण में चंूकि कोरोना लॉकडाउन चल रहा है, इसलिए छात्रों की हिफाजत के तहत ऑनलाइन एडमिशन का विकल्प दिया गया है। आवंटित सीटों पर छात्रों को ऑनलाइन एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद उन्हें वेरिफिकेशन के लिए अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इसके लिए सभी संबंधित कॉलेज, उन छात्रों से संपर्क करेंगे।

कॉलेजवार सीटों का ब्यौरा

neet pg

Corona Updates के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *