Uttarakhand में Eduset ने शुरू किया यूट्यूब चैनल, यहां देखें

हायर एजुकेशन के लिए एडुसैट ने सभी कॉलेजों से मांगे लेक्चर्स

uttarakhand online education

Corona Lockdown के बीच उत्तराखंड में हायर एजुकेशन की कमी दूर करने को Eduset Network ने Youtube चैनल शुरू किया है। इस चैनल के लिए सभी कॉलेजों के टीचर्स के वीडियो लेक्चर मांगे गए हैं। जो भी आ रहे हैं, उन्हें लगातार अपलोड किया जा रहा है।

Eduset के नोडल ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, सरकार के निर्देशों के तहत हमें घर बैठे छात्रों तक उनके कोर्स की पूरी जानकारी पहंुचानी है। लिहाजा, सभी कॉलेजों के शिक्षक अपने विषय और टॉपिक की वीडियो बनाएं। इसे सीधे एडुसैट को ई-मेल कर दें। एडुसैट के विशेषज्ञ इसे तकनीकी पैमानों पर खरा पाने के साथ ही यूट्यूब पर जारी कर देंगे।

इसके लिए लेक्चर छोटा हो, वीडियो और ऑडियो एक साथ हो। जिन लेक्चर में बोर्ड का इस्तेमाल किया गया है, उनकी वीडियो में बोर्ड पर लिखा हुआ साफ दिखना चाहिए। छात्रों को भी सलाह दी गई है कि वह यूट्यूब पर उत्तराखंड टेली एजुकेशन नेटवर्क – एडुसैट पर जाएं और अपने विषय के हिसाब से लेक्चर देख लें।

Eduset Youtube Channel देखने के लिए क्लिक करें

For Corona Updates, Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *