बड़ी खबर: उत्तराखंड ओपेन यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला

UOU Exam System : अब तीन के बजाए दो घंटे का होगा एग्जाम

उत्तराखंड ओपेन यूनिवर्सिटी(UOU) ने कोरोना लॉकडाउन के बीच परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत एक ओर जहां अब एग्जाम तीन के बजाए दो घंटे का होगा तो दूसरी ओर अब असाइनमेंट का एग्जाम ऑनलाइन कराया जाएगा।

बुधवार को UOU के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पहला यह कि अगले सत्र 2020-21से असाइनमेंट की परीक्षा ऑनलाईन करवाई जाएगी, जो ऑनलाईन परीक्षा के रूप में एक प्रयोग होगा। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक छात्र को एक लॉगिन पासवर्ड दिया जाएगा। प्रत्येक विषय के लिये विश्वविद्यालय के विषय शिक्षकों को समन्वयक नियुक्त किया जाएगा। छात्रों को विषयवार दिन एवं समय आंवटित किया जाएगा। उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से लॉगिन पासवर्ड दिया जाएगा। छात्र अपने आंवटित तिथि एवं समय पर अपनी लॉगिन में जाकर अपने प्रश्नपत्रों के प्रश्नों के उत्तर ऑनलाईन देकर उन्हें सबमिट कर देगा।

बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय परीक्षा समिति द्वारा यह लिया गया है कि यदि लॉकडॉउन खुल गया और सारी व्यवस्थाएं सही रहीं तो परीक्षाएं समय पर तथा पूरी करा दी जाएंगी। अन्यथा सभी डिग्री प्रोग्रामों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ही इस समय कराई जाएंगी। बाकी प्रथम द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं शीतकालीन परीक्षाओं के साथ सम्पन्न करवाई जाएंगी। बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो0 पी0 डी0 पन्त, कुलसचिव भरत सिंह, वित्त नियंत्रक आभा गर्खाल,विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो0 एच पी शुक्ल, प्रो0 आर सी मिश्र, प्रो 0 गिरिजा पांडेय, प्रो0 दुर्गेश पन्त, डॉ0 सूर्यभान सिंह, डॉ0 गगन सिंह, उपकुलसचिव विमल मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।

असाइनमेंट में होंगे ऑब्जेक्टिव क्वैश्चयन

असाइनमेंट में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। किसी एक सही विकल्प का चयन कर ऑनलाईन जमा कर देना होगा। उन्होंने कहा इस प्रक्रिया के शुरू होने पर छात्रों को एसाइनमेंट के लिए तथा जमा करने के लिए अध्ययन केंद्रों के चक्कर नही लगाना पड़ेगा। साथ ही एसाइनमेंट के अंक प्रश्नों के उत्तर देते ही ऑनलाईन अपडेट हो जाएंगे, इसमें समय भी बचेगा और शत प्रतिशत पारदर्शिता भी आएगी।

दो घंटे का होगा एग्जाम

परीक्षा समिति में निर्णय लिया गया है कि अब परीक्षा का समय तीन घंटे के बजाए दो घंटे की होगी। परीक्षा में केवल दो तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे, एक दीर्घ उत्तरीय और एक लघु उत्तरीय। बहुविकल्पयीय और अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को हटा दिया गया है। दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में पांच में से दो करने होंगे तथा लघु उत्तरीय में आठ प्रश्नों में से चार करने होंगे। यह प्रक्रिया इसी आने वाली परीक्षा से शुरू कर दी जाएगी।

Corona Updates के लिए क्लिक करें

One thought on “बड़ी खबर: उत्तराखंड ओपेन यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *