CBSE की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

CBSE 10th 12th Datesheet 2020: 01 से 15 जुलाई के बीच होंगी 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

cbse

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) ने कोरोना लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं में केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में ही परीक्षाएं होंगी जबकि 12वीं में देशभर में परीक्षाएं कराई जा रही हैं। बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट ऑल इंडिया और उत्तर पूर्वी दिल्ली दोनों कैटेगरी के छात्रों के लिए जारी की है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12वीं के बहुत से छात्र परीक्षा नहीं दे सके थे इसलिए उनके लिए परीक्षा दोबारा आयोजित होगी।

जो स्टूडेंट्स परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें एग्जाम में फिर से बैठने की जरूरत नहीं है। बोर्ड ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए 10वीं की डेटशीट अलग से जारी की है। डेटशीट में स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं कि उनका कौन सा पेपर किस दिन है। सीबीएसई ने पेंडिंग एग्जाम का शेड्यूल जेईई मेन और नीट एग्जाम की तिथियों को ध्यान में रखकर तय किया है। जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। वहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।

अगर CBSE 12वीं के उन पेपरों की बात करें जो पूरे भारत के छात्रों को देने होंगे तो उनका होम साइंस का पेपर 1 जुलाई को, हिन्दी इलेक्टिव/हिन्दी कोर का पेपर 2 जुलाई, इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड)/इंफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू)/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस न्यू व ओल्ड का पेपर 7 जुलाई को, बिजनेस स्टडीज 9 जुलाई, बायोटेक्नोलॉजी 10 जुलाई, ज्योग्राफी 11 जुलाई, सोशियोलॉजी 13 जुलाई को होगा। डेटशीट में जिस पेपर के आगे ऑल इंडिया लिखा है, वह पेपर सीबीेएसई 12वीं के सभी (उत्तर पूर्वी दिल्ली भी) स्टूडेंट्स को देना होगा। जबकि जिस पेपर के आगे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लिखा है, वह पेपर सिर्फ नॉर्थ दिल्ली के क्षेत्र के लिए ही आयोजित होगा। इसमें वो स्टूडेंट्स बैठेंगे जो पहले परीक्षा नहीं दे सके थे।

कोरोना के चलते अब एग्जाम में यह नियम होंगे लागू

-सभी छात्रों को एक पारदर्शी बोतल में अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर लेकर जाना होगा।

-सभी छात्रों को मास्क या कपड़े से अपनी नाक व मुंह को ढंकना होगा।

-सभी छात्रों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

-पेरेंट्स को अपने बच्चों को बताना होगा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए वे क्या सावधानियां बरतें।

-पेरेंट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं हो।

-परीक्षा देते समय छात्रों को सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

-एडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों का छात्रों को पालन करना होगा।

-परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में लिखी होगी।

-उत्तरपुस्तिका सुबह 10.00 बजे से 10.15 बजे के बीच बांटी जाएंगी।

-प्रश्नपत्र सुबह में 10.15 बजे बांटे जाएंगे।

-15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने का होगा । 10.15 बजे से लेकर 10.30 बजे तक छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए होगा।

-10.30 बजे से छात्र प्रश्नों का उत्तर लिखना शुरू करेंगे।

 

शेष 54 विषयों का क्या होगा?

शेष बचे कुल 83 विषयों में से 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं ली जाएंगी। अब सवाल है कि शेष 54 विषयों का क्या होगा जिनकी परीक्षा नहीं होगी? तो उसका उत्तर यह है कि बचे हुए इन विषयों की परीक्षा में ग्रेडिंग से मूल्यांकन होगा।

 

CBSE 12th Datesheet

cbse

cbse

 

Cbse 10th Datesheet For Delhi

cbse 10

कोरोना अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *