दून यूनिवर्सिटी में निकली बड़ी भर्ती, आवेदन शुरू, यहां देखें विस्तार से जानकारी

Doon University Non Teaching Recruitment Bharti 2021 : 01 जुलाई से 14 अगस्त 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

doon university dehradun

दून यूनिवर्सिटी(Doon University) ने नोन टीचिंग(Non Teaching) के 65 पदों के लिए नए सिरे से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 01 जुलाई से 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दून यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल(Doon University Registrar Dr. Mangal Singh Mandrwal) के मुताबिक, विवि ने 26 दिसंबर 2016 को विभिन्न पदों पर भर्ती का जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसे निरस्त कर दिया है। उसके लिए जिन युवाओं ने आवेदन किया था, उन्हें अब नए सिरे से आवेदन करना होगा। पूर्व में किए हुए आवेदनों का संज्ञान नहीं किया जाएगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्याः 65 पद

वैयक्तिक सहायकः 09 पद

कनिष्ठ सहायकः 20 पद

पुस्तकालय सहायकः 02 पद

स्टोर कीपरः 01 पद

डाटा एंट्री ऑपरेटरः 01 पद

सहायक लेखाकारः03 पद

प्रयोगशाला सहायकः 09 पद

स्वागतीः01 पद

कनिष्ठ अभियंता(विद्युत) : 01 पद

सहायक अभियंता(सिविल) : 01 पद

तकनीकी अधिकारीः01 पद

स्टूडियो तकनीशियन-02 पद

स्टूडियो सहायकः 01 पद

सहायक संपर्क अधिकारीः 01 पद

छात्रावास सहायकः 01 पद

इलेक्ट्रिशियन(वायरमैन) : 01 पद

प्लंबरः 01 पद

प्रोग्र‌ामिंग असिस्टेंटः 01 पद

जूनियर सिस्टम एनालिस्टः 01 पद

तकनीकी सहायकः 01 पद

कार्यशाला सहायकः 01 पद

एमटीएस सहायकः 05 पद

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेटः 01 जुलाई 2021

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेटः 14 अगस्त 2021

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेटः 16 अगस्त 2021

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसीः 300 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएसः 150 रुपये

 

पद और उनकी पूरी जानकारी

वैयक्तिक सहायक

(ii) वेतनमान: 35400.00 112400.00 (Level 6 )

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि के साथ हिन्दी में 80 शब्द प्रति मिनट की आशुलिपिक गति और हिन्दी टंकण में कम्प्यूटर पर 4000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा न्यूनतम गति

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type with multiple choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का एक प्रश्न-पत्र होगा। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

आशुलिपि परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकार की होगी, जिसमें हिन्दी आशुलिपि में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट और कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतक 4000 Key Depressions प्रति घंटे की गति अनिवार्य है। उक्त परीक्षा 50 अंकों की होगी। जिन अभ्यर्थियों ने विर्हित न्यूनतम गति प्राप्त की होगी, उनको ही अंक दिये जायेगें। मेरिट सूची अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा एवं आशुलिपि में प्राप्त अंको को जोड़कर बनाई जायेगी। चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। यदि दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक हो तो लिखित परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का नाम मेरिट सूची में ऊपर रखा जायेगा।

 

कनिष्ठ सहायक

(ii) वेतनमान: 19900.00 63200.00 (Level 2)

(iii) आयु सीमा: 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या राज्यपाल द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य

परीक्षा उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन्स की डाटा एन्ट्री की गति

अधिमानी अर्हताएं स्नातक/ स्नातकोत्तर।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद अनुसार पाठ्यक्रम

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type with multiple choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी। जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का एक प्रश्न-पत्र होगा। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

पुस्तकालय सहायक

(ii) वेतनमान: 19900.00 63200.00 (Level – 2 )

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या राज्यपाल द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण।

केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण पत्र ।

कम्प्यूटर में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन्स की डाटा एन्ट्री की त में

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type with multiple choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा सम्बन्धित विषय एवं कम्प्यूटर अनुप्रयोग की सामान्य जानकारी का एक प्रश्न पत्र होगा। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

स्टोर कीपर

(ii) वेतनमान: 19900.00 63200.00 (Level-2)

(ii) आयु सीमा: 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता:- माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या राज्यपाल द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन्स प्रति घंटा की डाटा एन्ट्री की गति

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type with multiple choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा सामान्य हिन्दी का एक प्रश्न पत्र होगा। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

डाटा ऐन्ट्री आपरेटर

(ii) वेतनमान: 21700.00 69100.00 (Level- 3)

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि के साथ कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं हिन्दी टंकण में न्यूनतम 4000 तथा अंग्रेजी टंकण में न्यूनतम 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होनी चाहिए।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम चयन के लिए 150 अंकों की परीक्षा होगी:

  1. 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type with multiple choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा सामान्य हिन्दी का एक प्रश्न-पत्र होगा। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।
  2. कम्प्यूटर परिचालन का ज्ञान:

(एक) हिन्दी टंकण 25 अंकों का।

(दो) अंग्रेजी टंकण 25 अंकों का।

 

सहायक लेखाकार

(ii) वेतनमान: 29200.00 92300.00 (Level-5)

(iii) आयु सीमा: 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूप अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक उपाधि अथवा बी.बी.ए. (Bachelor in Business Administration) अथवा पोस्ट ग्रेजुएट इन एकाउण्टेंसी तथा हिन्दी टंकण में 4000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति होनी चाहिए।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें सामान्य ज्ञान सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

प्रयोगशाला सहायक

(ii) वेतनमान: 19900.00 – 63200.00 (Level – 2 )

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित।

(v) अर्हता:- माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश / उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा प्रयोगशाला से विज्ञान विषय के साथ या राज्यपाल द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण।

अधिमानी अर्हताएं

  1. विज्ञान प्रयोगशाला विषय से सम्बन्धित मान्यता प्राप्त स्नातक/ स्नातकोत्तर उपाधि। 2. कम्प्यूटर अनुप्रयोग में किसी प्रतिष्ठित संस्थान का न्यूनतम 6 माह की अवधि का प्रमाण-पत्र ।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी. जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन विज्ञान (भौतिक विज्ञान / रसायन विज्ञान / बायोलोजी) तथा कम्प्यूटर अनुप्रयोग की सामान्य जानकारी से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

स्वागती

(ii) वेतनमान: 19900.00 63200.00 (Level – 2)

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद या उत्तराखण्ड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की इन्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो। ऐसे अभ्यर्थियों को अधिमान दिया जायेगा, जिसकी कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में न्यूनतम 4000 एवं अंग्रेजी टंकण में न्यूनतम 8000 की डिप्रेशन प्रति घन्टा की गति हो और जिसे किसी सरकारी या प्रतिष्ठित अधिष्ठान में स्वागतकर्ता के रूप में कार्य करने का अनुभव हो।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः

  1. 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा सामान्य हिन्दी का प्रश्न पत्र होगा। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।
  2. कम्प्यूटर परिचालन का ज्ञान:

(एक) हिन्दी टंकण 25 अंकों का।

(दो) अंग्रेजी टंकण 25 अंकों का

 

कनिष्ठ अभियन्ता – विद्युत

(ii) वेतनमान: 35400.00 112400.00 (Level 6 )

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित।

(v) अर्हता:- किसी मान्यता प्राप्त संस्था या भारत में विधि द्वारा स्थापित विद्युत यांत्रिक में 03 वर्ष का डिप्लोमा तथा विश्वविद्यालय अथवा किसी शासकीय उपक्रम स्तर की संस्था में 33 के.बी.ए. व 11 के.वी.ए. के विद्युत स्टेशनों, जेनरेटर, सेन्ट्रल एयर कन्डीशनिंग सिस्टम आदि का संचालन व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के रखरखाव कार्य का न्यूनतम 03 वर्ष का कार्य अनुभव।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड में राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

सहायक अभियन्ता सिविल

(ii) वेतनमान: 56100.00 177500.00 (Level 10)

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता:- सिविल इन्जीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ विश्वविद्यालय अथवा किसी शासकीय उपक्रम स्तर की संस्था में आवासीय एवं अनावासीय भवनों व सुविधाओं से सम्बन्धित सिविल कार्यों के रखरखाव एवं प्रबन्धन का न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव।

अथवा

सिविल इन्जीनियरिंग में B. Tech की उपाधि के साथ विश्वविद्यालय अथवा किसी शासकीय उपक्रम स्तर की संस्था में आवासीय एवं अनावासीय भवनों व सुविधाओं से सम्बन्धित सिविल कार्यों के रखरखाव एवं प्रबन्धन का न्यूनतम 03 वर्ष का कार्य अनुभव।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः

15 से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर एक स्क्रीनिंग परीक्षा की जायेगी जिसमें 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। योग्यता सूची के प्रथम 15 अभ्यर्थियों को साक्षत्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा तथा साक्षात्कार के आधार पर 01 अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।

 

तकनीकी अधिकारी

(ii) वेतनमान: 56100.00 177500.00 (Level- 10)

(ii) आयु सीमा: 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूपः अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित।

(v) अर्हता

  1. किसी भारतीय विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान में निष्णात (M. Sc.) उपाधि (अथवा जहां कहीं भी

ग्रेडिंग प्रणाली लागू हो वहां प्वाइंट स्केल में समान ग्रेड) अथवा किसी प्रत्यायित विदेशी विश्वविद्यालय से समतुल्य उपाधि

  1. विज्ञान (प्रायोगिक) विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त की हो।

3 03 वर्षों का प्रयोगशाला उपकरणों के स्वस्थाय/ संचालन में कार्य अनुभव

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम

15 से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर एक स्क्रीनिंग परीक्षा की जायेगी जिसमें 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। योग्यता सूची के प्रथम 15 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा तथा साक्षात्कार के आधार पर 01 अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।

 

स्टूडियो टैक्नीशियन

(ii) वेतनमान: 35400.00 112400.00 (Level- 6)

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित।

(v) अर्हता:- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनसंचार / पत्रकारिता में स्नातक उपाधि के साथ विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय की मीडिया प्रयोगशाला में अथवा किसी जनसंचार / मीडिया संस्थान में न्यूनतम 03 वर्ष आडियो वीडियो रिकार्डिंग एवं एडिटिंग का कार्य अनुभव।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

स्टूडियो सहायक

(iii) आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूप अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता

  1. माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या राज्यपाल द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण

विश्वविद्यालय / महाविद्यालय स्तर की कम्यूनिकेशन एवं मीडिया लैब अथवा किसी जनसंचार / मीडिया संस्थान में न्यूनतम वर्ष का कार्य अनुभव

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Chpice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

सहायक सम्पर्क अधिकारी

(ii) वेतनमान: 21700.00 69100.00 (Level 3 3)

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित।

(v) अर्हता:- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि |

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम एवं प्रक्रिया:

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

छात्रावास सहायक

(ii) वेतनमान: 19900.00 63200.00 (Level- 2 )

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूग- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता

  1. माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा या राज्यपाल द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण
  2. कम्प्यूटर पर हिन्दी में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन्स प्रति घंटा की डाटा ऐन्ट्री की गति

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

इलेक्ट्रेशियन-वायरमैन

(ii) वेतनमान: 21700.00 69100.00 (Level- 3 )

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूप:- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित।

(v) अर्हता:- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से इलैक्ट्रीशियन ट्रेड में आई0टी0आई उत्तीर्ण तथा एन०सी०बी०टी० का प्रमाण-पत्र ।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

प्लम्बर

(ii) वेतनमान: 19900.00 63200.00 (Level 2 ) (iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूप- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित।

(v) अर्हता:- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से प्लम्बर ट्रेड में आई0टी0आई उत्तीर्ण।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम एवं प्रक्रिया:

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

प्रोग्रामिंग असिसटैन्ट

(ii) वेतनमान: 35400.00112400.00 (Level- 6)

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूप- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v). अर्हता:- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०सी०ए० / बी०एससी० कम्प्यूटर सांइस ‘आनर्स / बी०टैक० कम्प्यूटर सांइस की उपाधि तथा किसी विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / अन्य संस्थान में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्य अनुभव।

अथवा

एम०सी०ए० की उपाधि एवं किसी विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / अन्य संस्थान में न्यूनतम दो वर्ष का कार्य अनुभव। I

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

जूनियर सिस्टम ऐनालिस्ट

(ii) वेतनमान: 35400.00112400.00 (Level-6)

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित।

(v) अर्हता:- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०सी०ए० / बी०एससी० कम्प्यूटर सांइस ‘आनर्स / बी०टैक० कम्प्यूटर सांइस तथा किसी विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / अन्य संस्थान में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्य अनुभव |

अथवा

एम०सी०ए० की उपाधि एवं किसी विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / अन्य संस्थान में न्यूनतम दो वर्ष का कार्य अनुभव।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रमः

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

तकनीकी सहायक

(ii) वेतनमान:- 29200.00 92300.00 (Level-5)

(iii) आयु सीमा- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक

(iv) पद का स्वरूप अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी०सी०ए०/ बी०एससी० कम्प्यूटर सांइस आनर्स / बी०टैक0 कम्प्यूटर सांइस की उपाधि तथा किसी विश्वविद्यालय / महाविद्यालय / अन्य संस्थान में न्यूनतम दो वर्ष का कार्य अनुभव

एम०सी०ए० की उपाधि एवं किसी विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय / अन्य संस्थान में न्यूनतम एक वर्ष का कार्य अनुभव

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें सामान्य ज्ञान सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

कार्यशाला सहायक

(ii) वेतनमान: 18000.00 56900.00 (Level 1 )

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित।

(v) अर्हता:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद या उत्तराखण्ड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम एवं प्रक्रियाः–

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा पद की न्यूनतम अर्हता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

बहुउद्देशीय कर्मी

(ii) वेतनमान: 18000.00 56900.00 (Level-1)

(iii) आयु सीमा:- 18 वर्ष से 42 वर्ष तक।

(iv) पद का स्वरूपः- अराजपत्रित एवं आयोजनागत बजट में स्वीकृत तथा निरन्तरता की स्वीकृति की प्रत्याशा में विज्ञापित

(v) अर्हता:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद या उत्तराखण्ड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

(vi) लिखित प्रतियोगी परीक्षा हेतु पद के अनुसार पाठ्यक्रम एवं प्रक्रिया:

चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की दो घन्टे की एक लिखित परीक्षा होगी. जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान में कुछ प्रश्न उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित भी होंगे।

 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  1. सर्वप्रथम दून विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करने के लिए जायें। इसके पश्चात Recruitment पर Click करें।
  2. आवेदन करने / भरने से पहले आप वेबसाइट पर दिये गये विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें, इसके पश्चात इसके पश्चात Click here to Apply पर क्लिक करें, और फिर “Candidate Registration पर अपना नाम, मोबाइल नम्बर एवं ईमेल भर कर रजिस्ट्रेशन करें।
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक वेरिफिकेशन कोड आयेगा यह वेरिफिकेशन कोड आपका पासवर्ड है। इस वेरिफिकेशन कोड को डालकर अपना मोबाइल नम्बर सत्यापित करें।
  4. मोबाइल नम्बर सत्यापन के पश्चात आपको आवेदन पत्र भरना है एवं अपने पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर एवं अन्य अभिलेखों की स्कैन की हुई प्रति को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करना है।
  5. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात आपको आवेदन शुल्कआनलाइन जमा करना है।
  6. ऑनलाईन आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटी को शुल्कजमा करने से पहले ही सही किया जा सकता है। उम्मीदवार शुल्क जमा होने के बाद आवेदन submit होने पर अपने आवेदन में बदलाव नहीं कर सकते। अतः शुल्क जमा करने के पूर्व सावधानी पूर्वक आवेदन पत्र की प्रत्येक प्रविष्टि की जांच कर लें।
  7. शुल्क जमा करने के पश्चात आप अपने द्वारा भरे गये आवेदन पत्र की प्रति एवं शुल्क जमा की रसीद प्रिंट कर सकते हैं।
  8. केवल पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार का आवेदन ही सिस्टम द्वारा स्वीकार किये जायेंगे।

 

भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे स्कूल, जानिये कैसे

उत्तराखंड में चल रही पटवारी भर्ती पर पैदा हुआ विवाद

उत्तराखंड बंदीरक्षक भर्ती, नौकरी का सुनहरा मौका

पटवारी भर्ती की पूरी जानकारी व ऑनलाइन आवेदन को क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Read Also-

कोरोना के बीच उत्तराखंड के इस विवि ने शुरू किए एपिडेमियोलॉजी में दाखिले, पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

सीबीएसई स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा मंत्री निशंक ने बोली बड़ी बात

इस प्रदेश में एंट्री के लिए ई-पास की शर्त खत्म, दूसरे राज्यों की बसें चलेंगी, एक जुलाई से खुलेंगे कॉलेज

नौकरी चाहिए तो यूजीसी के इस पोर्टल पर क्लिक करें

उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा की डेट्स जारी

CTET को लेकर आया ताजा अपडेट, यहां देखें

दून यूनिवर्सिटी की मेधा अग्रवाल ने किया कमाल

उत्तराखंड की इस यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, अंतिम वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा

सीबीएसई 12वीं में कैसे मिलेंगे अंक, क्या हैं फॉर्मूला, पढ़ें-हर सवाल का जवाब

CLAT की नई डेट्स जारी, अब देशभर में इस तारीख को होगा एग्जाम

UKSSSC Bharti : आयोग ने जारी किया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल

यहां आया पटवारी बनने का मौका, क्लिक करें

सेना में महिलाओं की भर्ती के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

काम की खबर : 30 जून तक जरूर कर लें ये काम, वरना भुगतना पड़ेगा अंजाम

यूपीपीएससी ने पीसीएस सहित 14 परीक्षाओं की डेट्स की जारी

देश के 43 सरकारी बैंकों में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का मौका

केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की नई डेट्स जारी, यहां देखें

इनसे सीखें!– ‘लुहां- दिगोली’ गांव की महिलाओं ने बंजर भूमि पर उगाया 5 लाख पेड़ो का हरा सोना, 15 सालों से नहीं लगी जंगल में आग…

पति की शहादत का बदला लेगी निकिता, जानिए कौन है निकिता और कैसे लड़ेगी जंग

मूक दिव्यांग दोस्त को देखकर आयुष ने बनाया ऐसा ऐप, राष्ट्रीय स्तर पर मिला पहला पुरस्कार

दुनिया की सबसे छोटी मशीन बनाकर देहरादून के युवाओं ने मचाया धमाल

Success Story : मुंशी की बेटी दूसरे ही प्रयास में बन गई जज

UK PCS-J : हिंदी माध्यम से पढ़कर एलएलबी में गोल्ड मेडल पाया, अब बनी जज

UPSC Result- पिता LIC एजेंट, बेटी ने पास कर ली सिविल सेवा परीक्षा

UPSC Result -खुद पढ़ाई की और सिविल सेवा परीक्षा में पाई 257वीं रैंक

सफलता की और कहानियां पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून की इस स्टूडेंट को गूगल देगा 55 लाख सालाना, जानिए क्यों

शाबाश : उत्तराखंड ने इस काम में देश के सभी राज्यों को पछाड़ा, आया अव्वल

कोरोना काल में अनाथ युवाओं के लिए सामने आया यह विश्वविद्यालय

उत्तराखंड को पूरे देश में चौथा स्थान, जानिए कैसे

Breaking : उत्तराखंड बोर्ड 12वीं परीक्षाओं पर हुआ अहम फैसला

 

यूपी पुलिस में निकली बड़ी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

महामारी के बीच अच्छी खबर, उत्तराखंड के दीपक को 40.37 लाख

पढ़िए-गढ़वाल यूनिवर्सिटी के एग्जाम फॉर्म भरने की डेट्स जारी

UGC का बड़ा फैसला, अब ऐसे करानी है पढ़ाई

उत्तराखंड में अब ध्वनि प्रदूषण पर भारी जुर्माना, पढ़ें खबर

ग्रेजुएशन, बीकॉम और इंजीनियरिंग पास के लिए 2632 पदों पर निकली बड़ी भर्ती

एनसीसी को अब विषय का दर्जा, UGC से स्वीकृति के बाद मिली मंजूरी

कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लिए उत्तराखंड सरकार लाई बड़ी योजना

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा इस उम्र वालों को हुआ कोरोना, किस उम्र वालों की गई जान, सरकार ने जारी किए आंकड़े

सीबीएसई ने बदला परीक्षा का नियम, छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा

अगर आपके पास है पीला राशन कार्ड तो सरकार देगी आपको ये सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *