New Education Policy : एनसीसी को अब विषय का दर्जा, UGC से स्वीकृति के बाद मिली मंजूरी

NCC Will Be Elective Subject : 29 यूके बटालियन एनसीसी देहरादून के कमान अधिकारी कर्नल केएस बधवार ने दी जानकारी

Ncc

एनसीसी को अब एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। यह जानकारी 29 यूके बटालियन एनसीसी देहरादून के कमान अधिकारी कर्नल केएस बधवार ने दी। उन्होंने बताया एनसीसी महानिदेशक द्वारा एनसीसी को नई शिक्षा नीति में बतौर कोर्स विषय (इलेक्टिव सब्जेक्ट)के रूप में शामिल करने की सिफारिश की गई थी, जिसे यूजीसी द्वारा स्वीकार करने के बाद मंजूरी दे दी गई है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(ugc) के निर्देशानुसार देश भर में सभी सरकारी निजी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में एनसीसी एक विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। कोर्स में कुल 06 सेमेस्टर होंगे। इसके अंतर्गत 08 चैप्टर थ्योरी, 06 प्रैक्टिकल एवं 10 कैंप के होंगे।

कर्नल बधवार ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय व वह प्रदेश में अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति कुलसचिव से इस विषय में एनसीसी को विषय (इलेक्टिव सब्जेक्ट ) के रूप में प्रारंभ करने के संबंध में वार्ता की जाएगी। ताकि इससे इच्छुक छात्र छात्राओं को शीघ्र लाभ मिल सके। विद्यार्थियों में अनुशासन चरित्र निर्माण एवं निस्वार्थ सेवा भाव का विकसित करने का कार्य एनसीसी वर्ष 1948 से लगातार एनसीसी को कोर्स का हिस्सा बनाने की मांग कर रही है।

विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय के स्नातक के विद्यार्थी एनसीसी को एक विषय के रूप में चुन सकेंगे। भारतीय सेना जैसे गौरवशाली क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एनसीसी एक महत्वपूर्ण विषय साबित होगा। इसमें सैन्य इतिहास , पढ़ने के साथ-साथ विद्यार्थियों को सैन्य विषय युद्ध कौशल ,हथियार प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन ,राष्ट्रीय सुरक्षा ,राष्ट्रीय एकता और जागरूकता नागरिक मामले ,सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक विकास ,स्वास्थ्य और स्वच्छता पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण आदि का ज्ञान प्राप्त होगा।

साथ ही इसमें विद्यार्थियों में निर्णय कौशल व समस्याओं का प्रभावी समाधान भी प्राप्त हो सकेगा। चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम(cbcs) के अंतर्गत इलेक्ट्रिक कोर्स एनसीसी के लिए गौरवशाली अध्याय को आगे बढ़ेगा जिससे छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका मिलेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा को नए आयाम मिलेंगे और छात्रों का एनसीसी के प्रति रुझान भी बढ़ेगा।

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा इस उम्र वालों को हुआ कोरोना, किस उम्र वालों की गई जान, सरकार ने जारी किए आंकड़े

Read Also-
कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में आया नौकरी का मौका, अपने जिले में मिलेगी तैनाती, यहां से डाऊनलोड करें फॉर्म
Job Alert : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5000 पदों पर भर्ती
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्थगित किया डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
12वीं, ग्रेजुएट के लिए IIT Roorkee में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
Corona Effect : देश की ये दो परीक्षा भी स्थगित, एक परीक्षा हुई रद्द
Job Alert : यूपी पुलिस में बड़ी भर्ती का मौका, जल्दी करें
Breaking : उत्तराखंड की एक और बड़ी भर्ती परीक्षा हुई स्थगित
एडमिशन से जुड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *