सीबीएसई 10वीं में कैसे मिलेंगे अंक, किस गलती पर हो जाएंगे फेल, पढ़ें ऐसे 57 सवाल-जवाब

CBSE class 10th result marking policy 2021: जुलाई में जारी होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट

cbse board result

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) 10वीं रिजल्ट(CBSE 10th Result) तैयार हो रहा है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट कैसे तैयार किया जा रहा है, रिजल्ट तैयार करने का क्या फार्मूला होगा। अंक कैसे दिए जाएंगे। देशभर से उठ रहे ऐसे तमाम सवालों को बोर्ड ने सबके सामने जारी कर दिया है।

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को समझाने के लिए कुल 57 सवाल और उनके जवाब ‌का एफएक्यू(FAQ) जारी किया है। यह ऐसे सवाल हैं जो कि पैरेंट्स, टीचर और स्टूडेंट्स आमतौर पर पूछ रहे हैं। बोर्ड जुलाई में 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में लगा हुआ है। स्कूलों के स्तर से रिजल्ट तैयार हो रहे हैं लेकिन बोर्ड की इस पर पूरी नजर है। गड़बड़ी करने वाले स्कूलों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। आईए जानते हैं बोर्ड रिजल्ट से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब।

 

सवाल: अगर किसी स्टूडेंट ने पूरे साल में एक भी स्कूल टेस्ट नहीं दिया है, तो उसका रिजल्ट कैसे बनेगा?

जवाब: स्कूल्स अब ऐसे स्टूडेंट्स का टेस्ट ले सकते हैं। यह टेस्ट ऑफलाइन या ऑनलाइन या फिर फोन कॉल के माध्यम से लिए जा सकते हैं। स्कूलों को इस टेस्ट का प्रमाण, बोर्ड को भेजना होगा।

 

सवाल: अगर पैरेंट्स बच्चे की टेस्ट कॉपी देखना चाहते हैं या रिजल्ट के बाद मार्क्स वेरिफाई कराना चाहते हैं, तो क्या करें?

जवाब: इस वर्ष के लिए बोर्ड ने ऐसी कोई सुविधा नहीं दी है। आप न तो टेस्ट कॉपी देख सकते हैं, न ही मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

सवाल: अगर किसी स्कूल ने एक से ज्यादा प्री बोर्ड लिए हैं, तो क्या अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग प्री-बोर्ड के मार्क्स लिये जा सकते हैं?

जवाब: उस स्कूल की रिजल्ट कमेटी सीबीएसई की मार्किंग पॉलिसी का ध्यान रखते हुए उचित निर्णय ले सकती है। लेकिन उन्हें बोर्ड को सौंपे जाने वाले रेशनल डॉक्यूमेंट में इसका जिक्र करना होगा।

 

सवाल: किन परिस्थितियों में किसी स्टूडेंट को एबसेंट मार्क किया जा सकता है?

जवाब: अगर कोई स्टूडेंट शहर में नहीं है और फोन पर भी उपलब्ध नहीं है, तो स्कूल उसे एबसेंट मार्क कर सकते हैं। अगर स्कूल किसी ऐसे स्टूडेंट के पैरेंट्स से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, जो प्री बोर्ड में अनुपस्थित थे, तो उसे एबसेंट मार्क किया जा सकता है।

 

सवाल: सीबीएसई ने अधिकतम 80 अंक पर मार्किंग करने के लिए कहा है। लेकिन अगर किसी स्कूल ने अधिकतम 30 या 50 या 70 अंकों का ही ईयर एंड एग्जाम लिया है, तो मार्किंग कैसे होगी?

जवाब: ऐसी स्थिति में नीचे बताये गये तरीके मार्क्स कैलकुलेट किये जा सकते हैं। मान लिया कि एक स्टूडेंट ने 30 में से 25 अंक प्राप्त किये हैं, तो-

Out of 50

25X50 = 1250/30 = 41.66 (42 अंक)

Out of 70

25X70 = 1750/30 = 58.33 (58 अंक)

Out of 80

25X80 = 2000/30 = 66.66 (67 अंक)

 

सवाल: अगर रेफरेंस ईयर में किसी अतिरिक्त विषय की परीक्षा नहीं हुई, जो इस वर्ष किसी स्टूडेंट ने ऑप्ट किया है, तो उसमें मार्क्स कैसे मिलेंगे?

जवाब: मेन 5 सब्जेक्ट्स (दो मेन लैंग्वेज, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंट) के अलावा किसी भी लैंग्वेज या एडिशनल सब्जेक्ट (जिसकी परीक्षा उस स्कूल के रेफरेंस ईयर में नहीं हुई थी) में बेस्ट 3 सब्जेक्ट्स के मार्क्स का एवरेज निकालकर अंक दिये जाएंगे।

सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट से जुड़े पूरे सवाल और उनके जवाब पढ़ने को यहां क्लिक करें

एनसीसी को अब विषय का दर्जा, UGC से स्वीकृति के बाद मिली मंजूरी

उत्तराखंड में 01 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या राहत मिली

कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लिए उत्तराखंड सरकार लाई बड़ी योजना

उत्तराखंड नर्सिंग भर्ती परीक्षा फिर हुई स्थगित, जानिये क्यों

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा इस उम्र वालों को हुआ कोरोना, किस उम्र वालों की गई जान, सरकार ने जारी किए आंकड़े

सीबीएसई ने बदला परीक्षा का नियम, छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा

27 जून को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा स्थगित, अब इस डेट पर होगी

अगर आपके पास है पीला राशन कार्ड तो सरकार देगी आपको ये सौगात

सरकार अब ला रही ऐसी 20 लाख वैक्सीन, जिसका सक्सेज रेट बताया जा रहा सबसे ज्यादा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *