उत्तराखंड सरकार अब ला रही ऐसी 20 लाख वैक्सीन, जिसका सक्सेज रेट बताया जा रहा सबसे ज्यादा

Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat ने इस वैक्सीन के आयात के लिए गठित की समिति

Uttarakhand CM tirath singh rawat

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड सरकार ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिए प्रयासरत है। इस कड़ी में सरकार अब ऐसी 20 लाख वैक्सीन लाने जा रही है, जिसका सक्सेज रेट दुनिया की बाकी वैक्सीन के मुकाबले(90% से अधिक) ज्यादा है।

बुधवार को सचिवालय के मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार ने विदेशों से वैक्सीन का आयात करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें अपर सचिव युगल किशोर पंत, अपर सचिव अरूणय सिंह चौहान, निदेशक अभिप्राप्ति चिकित्सा महानिदेशालय, खजानचंद पांडे राज्य वित्त सेवा के अधिकारी और पीपीई किट प्रकोष्ठ नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन में तैनात सुमंत शर्मा हैं।

बताया गया कि भारत सरकार से भी लगातार बातचीत की जा रही है। जितनी वैक्सीन अभी मिली है, वे अपेक्षाकृत कम है। इस महीने प्रदेश को 08 लाख और अगले महीने 09 लाख वैक्सीन मिल पाएंगी। उसमें भी यह शर्त है कि जिन्हें वैक्सीन की डोज लग चुकी है, उन्हें सेकेंड डोज दी जाएगी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया देश की प्रमुख कंपनियों से भी हमारी बातचीत चल रही है। कुछ वैक्सीन हमें मिल भी चुकी हैं और कुछ मिलनी बाकी है।

अगले दो महीने में स्पुतनिक वैक्सीन(sputnik vaccine) के 20 लाख डोज आयात करेंगे। इसके लिए समिति गठित हो गई है। धनराशि की भी व्यवस्था हो गई है। जो हाॅस्पिटल एवं दवा विक्रेता ओवर चार्जिंग कर रहे हैं या दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं या वास्तविक दवा न देकर नकली दवाइयां दे रहे हैं। उनके खिलाफ सख्ती से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य सचिव ने बताया कि हमारे पास 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंची है। हमें रोज 60 टन ऑक्सीजन चाहिए। अभी हमें 20-20 मीट्रिक टन के दो कंटेनर अलॉट हुए हैं। हमने केंद्र सरकार से कंटेनर उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। हमें विश्वास है कि शुक्रवार तक हमें 06 कंटेनर और मिल जाएंगे। अभी हमें दो कंटेनर मिले हैं।

कालाबाजारी पर अब तक 24 मुकदमें
उधर, प्रेस ब्रीफिंग में आईजी पुलिस अमित सिन्हा ने बताया कि कल 110 के करीब स्थानों पर दबिश दी गई। हमें कालाबाजारी की भी काफी सूचनाएं मिलती हैं। जिनके आधार पर 136 स्थानों पर कल दबिश दी गई थी। अब तक कुल 24 एफआईआर हुई हैं। 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 204 की बरामदगी हुई है। 587 लोगों का मास्क न पहनने पर चालान हुआ है। 6057 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि हमने अब तक 04 करोड़ 26 लाख रूपए का शुल्क वसूला है। अब तक 02 लाख 61 हजार लोगों का चालान कट चुके हैं।

पूरी आबादी को देंगे प्रोफाइलेक्सिस
सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि हमारी टेक्निकल कमेटी के एक्सपर्ट्स ने हमें सलाह दी है कि हमें कोविड की गंभीरता को कम करना है तो यदि हम प्रोफाइलेक्सिस देंगे तो इसके अच्छे परिणाम होंगे। राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हम अपनी पूरी जनसंख्या को ये दवाई देंगे। इसमें आइवरमेक्टिन दवाई का प्रयोग किया जाएगा। इसकी प्रोसेस शुरू कर दी गई है। इसमें एडल्ट्स को तीन दिन दवाई दी जाएगी इसका बहुत कम साइड इफेक्ट है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को ये नहीं दी जाएगी।

Read Also-
कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में आया नौकरी का मौका, अपने जिले में मिलेगी तैनाती, यहां से डाऊनलोड करें फॉर्म
Job Alert : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5000 पदों पर भर्ती
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्थगित किया डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
12वीं, ग्रेजुएट के लिए IIT Roorkee में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
Corona Effect : देश की ये दो परीक्षा भी स्थगित, एक परीक्षा हुई रद्द
Job Alert : यूपी पुलिस में बड़ी भर्ती का मौका, जल्दी करें
Breaking : उत्तराखंड की एक और बड़ी भर्ती परीक्षा हुई स्थगित
एडमिशन से जुड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *