अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्थगित किया डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

UKSSSC Asistant Agriculture Officer/ Junior Engineer डॉक्यूमेंट रवेरिफिकेशन किया गया स्थगित

corona uttarakhand

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने मई में होने जा रही सहायक कृषि अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया स्थगित कर दी है। अब इसकी नई डेट्स जारी की जाएंगी।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 (पद कोड-132) और पेयजल निगम के कनिष्ठ अभियंता, सिविल (पद कोड- 131, 532) के चयनित अभ्यर्थियों के मई माह से शुरू होने जा रहे अभिलेख सत्यापन को अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि इन सभी पदों के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए आयोग की ओर से 04 मई से 20 मई 2021 तक की तिथियां निर्धारित की गई थी। प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आयोग ने फिलहाल अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

Ukssc

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से जारी पत्र में यह साफ किया गया है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर अभिलेख सत्यापन के लिए नई प्रस्तावित तिथियों की सूचना आयोग की वेबसाइट या फिर संवाद के माध्यम से आने वाले समय में प्रसारित की जाएंगी।

Read Also-
देहरादून में लगा एक हफ्ते का कोरोना कर्फ्यू, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून के वैज्ञानिकों ने हवा से बनाई ऑक्सीजन, देशभर में काबू होगी ऑक्सीजन की किल्लत
सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें
परीक्षाओं पर कोरोना का असर जानने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *