कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में आया नौकरी का मौका, अपने जिले में मिलेगी तैनाती, यहां से डाऊनलोड करें फॉर्म

UPNRHM Bharti 2021 : फॉर्म भरकर अपने जिला चिकित्सालय में जमा कराएं

Up nrhm bharti

बेहद मुश्किल कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में नौकरी का बड़ा मौका आया है। अस्पतालों में यह अस्थायी भर्तियां की जा रही हैं। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो फॉर्म भरकर जल्दी जमा करा दें।

इन पदों पर होगी भर्ती
निश्चेतक
फिजिशियन/चेस्ट फिजिशियन
चिकित्सक/ईएमओ
लैब टेक्नीशियन
स्टाफ नर्स
वार्ड ब्वाय/वार्ड आया
स्वीपर

यह योग्यता जरूरी
निश्चेतक : एमबीबीएस के साथ ही संबंधित विषय में ग्रेजुएशन पास हो।

फिजिशियन/चेस्ट फिजिशियन : एमबीबीएस के साथ ही संबंधित विषय में ग्रेजुएशन पास।

चिकित्सक/ईएमओ : एमबीबीएस/बीएएमएस, बीएचएमएस, बीडीएस

लैब टेक्नीशियन : डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी होना जरूरी।

स्टाफ नर्स : डिप्लोमा इन जीएनएम।

वार्ड ब्वाय/वार्ड आया : कम से कम 10वीं पास हो।

स्वीपर : कम से कम 8वीं पास हो।

कहां होगी भर्ती
आपको अपने जिले के जिला अस्पताल या सीएचसी या पीएचसी में तैनाती दी जाएगी। यह स्थायी नौकरी नहीं है लेकिन इसकी अवधि जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से निर्धारित की जाएगी।

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले एनएचएम यूपी की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें। आप नीचे दिया गया फॉर्म भी डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं। इसे भरकर इसके साथ अपने जरूरी डॉयमेंट्स की कॉपी लगाकर अपने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जमा करा दें।

यह है आवेदन पत्र

Up nrhm bharti, up jobs, uttar pradesh, jobs in hospitals, medical job in up, nursing job in up, paramedical job in up

Up nrhm bharti, up jobs, uttar pradesh, jobs in hospitals, medical job in up, nursing job in up, paramedical job in up

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड से जुड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड आना है तो पहले पढ़ लें यह खबर, वरना हो जाएगी मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *