उत्तराखंड के सभी कॉलेज-विवि तत्काल प्रभाव से बंद

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण(Corona Cases In Uttarakhand) के बीच शासन ने जारी किए आदेश

corona fight

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मामलों(Corona Cases In Uttarakhand) के बीच सरकार ने सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों(University, College) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। इसके लिए अपर सचिव एमएल सेमवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के तहत सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों को बंद किया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोविड-19(Covid-19) के कारण प्रभावित हुए पठन-पाठन को ऑफलाइन मोड पर दोबार शुरू किया जाएगा। राज्य के समस्त विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को दिनांक एक मार्च 2021 से भौतिक रूप से खोला गया था।

Uttarakhand college holiday

लेकिन एक बार फिर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और निरन्तर कोरोना महामारी के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए शिक्षण संस्थानों में छात्रों को बुलाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही शासन ने निर्णय लिया है कि राज्य के समस्त राजकीय और निजी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक बंद किये जाए। इस दौरान छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी।

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड से जुड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड आना है तो पहले पढ़ लें यह खबर, वरना हो जाएगी मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *