दून बलूनी क्रिकेट एकैडमी ने दिल्ली कैपिटल को हराया

राम पंजवानी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता। बलूनी एकैडमी के स्पर्श भंडारी चुने गये मैन आफ द मैच

Doon Baluni Cricket Academy win Delhi Capital Photo

दून बलूनी क्रिकेट एकैडमी ने अंडर-14 राम पंजवानी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली है। प्रतियोगिता के फाइनल में दून बलूनी की टीम ने दिल्ली कैपिटल जूनियर ए टीम को चार विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 243 रन बनाए। इसके जवाब में बलूनी एकैडमी ने 49.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 244 रन बना लिए। मैन आफ द मैच स्पर्श भंडारी एवं मैन आफ द सीरीज समर्थ सेमवाल को चुना गया। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने इस जीत पर टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेताओं को सीएयू के पूर्व सचिव पीसी वर्मा ने पुरस्कार दिये।

हरिद्वार के रायवाला में खेले गये इस मैच में दिल्ली कैपिटल जूनियर ए की टीम पहले बल्लेेबाजी करनी उतरी। दिल्ली के बल्लेबाज हर्ष वंशिल ने सात चौकों की मदद से 60 रन बनाए। दिल्ली की टीम के विकेट एक अंतराल के बाद निरंतर गिरते रहे। दून बलूनी क्रिकेट एकैडमी के पवन कुमार ने 3 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। इसके अलावा अविरल भंडारी ने भी 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दिल्ली की टीम निर्धारित 50 ओवर में 243 रन बना सकी।

इसके जवाब में दून बलूनी क्रिकेट एकैडमी की टीम ने बेहतरीन शुरूआत की। टीम की ओर से स्पर्श भंडारी ने 4 चौकों और पांच छक्कों की मदद से शानदार 83 रन बनाए। इसके अलावा समर्थ सेमवाल ने 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 65 रन का योगदान दिया। बलूनी एकैडमी के बल्लेबाजों ने 6 विकेट खोकर 49.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। टीम के बल्लेबाज गौतम रावत 38 रन बनाकर तो युवराज शून्य रन पर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल के ग्रहित गुंबर ने दस ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए।

Read Also : उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की भर्ती का मौका, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड में खत्म होगी राजस्व पुलिस व्यवस्था, यहां पढ़ें कैबिनेट बैठक के सभी फैसले

Read Also : आने वाली है नौकरियों की बाहर, 16 भर्तियों का कैलेंडर जारी

Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन 04 भर्तियों का कैलेंडर, देखिये कौन सी परीक्षा कब होगी

Read Also : UKPSC का 23 भर्तियों के लिए फुल प्रूफ प्लान

Read Also : 7000 पदों पर भर्ती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस हफ्ते जारी करेगा कैलेंडर

Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5212 भर्तियां, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 05 भर्ती रद्द, रिजल्ट का था 50 हजार को इंतजार

Read Also : धान की खेती पर वायरस का हमला, एसजीआरआर विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने कीं पुष्टि

Read Also : जुनून : ट्रक ड्राइवर के बेटे ने छठे प्रयास में पास की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट

Read Also : बलूनी क्लासेज के ऋषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड

Read Also : पेपर लीक में फंसे UKSSSC के अटके एग्जाम अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को देने की तैयारी

Read Also : NEET UG Result जारी, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप

Read Also : उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नियम होंगे सख्त, भू-कानून को गठित समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *