जुनून : ट्रक ड्राइवर के बेटे ने छठे प्रयास में पास की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट

Success Story : NEET UG 2022 में उत्तराखंड के रुड़की निवासी मोहित पाल ने मचाया धमाल

Neet ug
मोहित अपनी मां के साथ

डॉक्टर बनने के जुनून में भले ही 6 साल लगे लेकिन उत्तराखंड के रुड़की निवासी ट्रक ड्राइवर के बेटे मोहित पाल ने हार नहीं मानी। डॉक्टर बनने के इसी जुनून में आखिर मोहित ने बाजी मार ही ली। मोहित ने नीट यूजी परीक्षा पास कर ली।

रुड़की के मोहित पाल ने दिखा दिया कि जब हौसला है तो मंजिल आसान हो जाती है। मोहित के पिता ट्रक चालक हैं। उन्होंने नीट में 576 अंक हासिल किए है। छठे प्रयास में मोहित को यह कामयाबी मिली है। मोहित ने शिवालिक स्कूल रुड़की से 2016 में 12वीं की। सपना डॉक्टर बनने का था, तो मेडिकल की तैयारी में जुट गए। मोहित के परिवार की आर्थिक स्थिति देख बलूनी क्लासेज ने उसे निशुल्क कोचिंग दी।

मोहित ने बताया कि उनके पिता प्रमोद कुमार पाल ड्राइवर हैं। मां सरस्वती गृहिणी। बड़ा भाई जय और बहन नेहा प्राइवेट नौकरी करते हैं। बताया कि कई प्रयास के बाद भी उन्हें अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिल रही थी।एक वक्त ऐसा आया कि उन्होंने आस ही छोड़ दी थी। 2018–19 में वह मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गए और अवसाद में चले गए। हालात ऐसे थे की चिकित्सक से सलाह लेनी पड़ी। 2020 में उन्होंने कॉलेज में स्नातक में दाखिला ले लिया। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी दे दी थी। फिर सोचा, मुझे ये तो नहीं करना था। एक बार फिर जी जान से नीट की तैयारी की। गत वर्ष उन्हें 542 अंक मिले। वेटनरी कोर्स में प्रवेश भी मिल रहा था पर मन नहीं माना। तय किया एक आखिरी कोशिश और करूंगा। इस बार उनके 576 अंक आए हैं। पूरी उम्मीद है कि राज्य के मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा।

Read Also : बलूनी क्लासेज के ऋषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड

Read Also : पेपर लीक में फंसे UKSSSC के अटके एग्जाम अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को देने की तैयारी

Read Also : NEET UG Result जारी, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप

Read Also : उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नियम होंगे सख्त, भू-कानून को गठित समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

Read Also : एसबीआई में 714 पदों पर नौकरी का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : 2025 तक दोगुनी जीडीपी का लक्ष्य, निर्यात को प्रोत्साहन : सीएम

Read Also : इग्नू में दाखिलों की डेट बढ़ी, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए ये 15 फैसले, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *