NEET UG Result 2022 : उत्तराखंड के कुल 9753 छात्रों ने पास की परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(nta) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 का रिजल्ट(neet ug result) जारी कर दिया है। उत्तराखंड के कई युवाओं ने इस परीक्षा की ऑल इंडिया मेरिट में जगह बनाई है।
नीट यूजी में उत्तराखंड के 18,002 कैंडिडेट्स ने आवेदन भरा था। इनमें से 16,929 ने नीट यूजी परीक्षा दी थी। इनमें से 9753 ने परीक्षा पास की है।
उत्तराखंड के इन होनहारों ने किया कमाल
रिया, ऑल इंडिया रैंक 77, कुल अंक 700/720, 99.99 परसेंटाइल
अभय कुमार(एससी कैटेगरी में 10वां), ऑल इंडिया रैंक 535, कुल अंक 685/720, 99.96 परसेंटाइल
715 अंकों पर 04 स्टूडेंट्स
तनिष्का(राजस्थान), 715/720, ऑल इंडिया 01
वत्स आशीष बत्रा(दिल्ली), 715 /720, ऑल इंडिया 02
ऋषिकेश नागभूषण गांगुली(कर्नाटक), 715/720, ऑल इंडिया 03
रिचा पवशे(कर्नाटक), 715/720, ऑल इंडिया 04
Read Also : उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नियम होंगे सख्त, भू-कानून को गठित समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट
Read Also : एसबीआई में 714 पदों पर नौकरी का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी
Read Also : 2025 तक दोगुनी जीडीपी का लक्ष्य, निर्यात को प्रोत्साहन : सीएम
Read Also : इग्नू में दाखिलों की डेट बढ़ी, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए ये 15 फैसले, पूरी जानकारी यहां पढ़ें