ग्राफिक एरा ने मनाया 30वां स्थापना दिवस

Graphic Era Foundation Day : ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा, ऊंचाई पर पहुंचने को समर्पित भाव से कार्य जरूरी

Graphic era dehradun

ग्राफिक एरा का 30वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ऊंचाई पर पहुंचने और लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्धता और समर्पित भाव से कार्य करना जरूरी है। स्थापना दिवस पर ग्राफिक एरा के साथ 15 से 28 वर्षों से जुड़े 150 अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया।

संस्थापक अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी लगातार तीन साल से देश के सौ टॉप विश्वविद्यालयों की सूची में जगह पा रही है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन, एडोबी जैसी दुनिया की प्रमुख कम्पनियों में छात्र-छात्राओं के शानदार प्लेसमेंट, शीर्ष विश्वविद्यालयों में सूची में दर्जा बढ़ना, छात्र-छात्राओं के स्टार्ट अप की कामयाबी और नई खोजें किसी भी विश्वविद्यालय की उन्नति दर्शाने वाले मापदंड होते हैं। ग्राफिक एरा इन पर केवल खरा ही नहीं उतरा, बल्कि लगातार आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि आज तीन दशकों के शानदार सफर के बाद अब अगले 20 वर्षों के लिए नए और बड़े लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे, इनके लिए और ज्यादा प्रतिबद्धता से कार्य करने की जरूरत है। डॉ कमल घनशाला ने कहा कि इस कामयाबी में शिक्षकों के साथ ही स्टाफ और लैब्स से जुड़े लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ कमल घनशाला ने अपना गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

कोरोना के कारण दिवंगत शिक्षकों और स्टाफ के साथियों को समारोह में याद किया गया। 15 से लेकर 28 वर्षों से ग्राफिक एरा से जुड़े सर्वश्री गोविंद प्रसाद, पी सी बड़थ्वाल, अनिल चौहान, अरविंद पुजारी, आर के जोशी, प्रवीण कुमार समेत 150 शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को डॉ कमल घनशाला, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, चांसलर डॉ आर सी जोशी, महानिदेशक डॉ एच एन नागराजा, कुलपति डॉ संजय जसोला और प्रभारी कुलपति डॉ आर गौरी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डॉ घनशाला ने एक विशाल केक भी काटा।

Read Also : NEET UG Result जारी, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप

Read Also : उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नियम होंगे सख्त, भू-कानून को गठित समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

Read Also : एसबीआई में 714 पदों पर नौकरी का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : 2025 तक दोगुनी जीडीपी का लक्ष्य, निर्यात को प्रोत्साहन : सीएम

Read Also : इग्नू में दाखिलों की डेट बढ़ी, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए ये 15 फैसले, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *