एसबीआई में 714 पदों पर नौकरी का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

SBI Recruitments 2022 : 714 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू हुए आवेदन

sbi job

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(sbi) में अलग-अलग श्रेणी के 714 पदों पर भर्ती का मौका आया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 31 अगस्त से 20 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के तीन विज्ञापन निकाले गए हैं। तीनों के लिंक नीचे दिए गए हैं।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 714 पद
सहायक प्रबंधक (नेट डेवलपर ) : 05
उप प्रबंधक (नेट डेवलपर ) : 04
सहायक प्रबंधक (जावा डेवलपर) : 04
उप प्रबंधक (जावा डेवलपर) : 04
उप प्रबंधक (एआई/ एमएल डेवलपर ) : 01
सहायक प्रबंधक (विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर) : 02
सहायक प्रबंधक ( लिनक्स एडमिनिस्ट्रेटर) : 02
उप प्रबंधक (डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर) : 01
उप प्रबंधक (एप्लिकेशन सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर) : 01
उप प्रबंधक (ऑटोमेशन टेस्ट इंजीनियर) : 01
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (इन्फ्रास्ट्रक्चर ऑपरेशन) : 01
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (DevOps) : 01
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी और क्लाउड नेटिव इंजीनियर : 01
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी) : 01
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (माइक्रो सर्विसेज डेवलपर) : 01
प्रबंधक (बिजनेस प्रोसेस) : 01
केंद्रीय संचालन दल सहायता : 02
प्रबंधक (बिजनेस डेवलपमेंट) : 02
परियोजना विकास प्रबंधक (बिजनेस) : 02
रिलेशनशिप मैनेजर : 335
निवेश अधिकारी : 52
वरिष्ठ संबंध प्रबंधक : 147
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) : 37
क्षेत्रीय प्रमुख : 12
ग्राहक संबंध कार्यकारी : 75
प्रबंधक (डेटा साइंटिस्ट) : 11
उप प्रबंधक (डेटा साइंटिस्ट) : 05
प्रणाली अधिकारी : 03

यह योग्यता जरूरी
इन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। इसमें ग्रेजुएशन से लेकर एमबीए व अन्य कोर्स शामिल हैं। भर्ती के विज्ञापन में योग्यता देख सकते हैं। नीचे लिंक भी दिया गया है।

Important dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 31 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 20 सितंबर 2022

एसबीआई भर्ती का पहला विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें
एसबीआई भर्ती का दूसरा विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें
एसबीआई भर्ती का तीसरा विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें
एसबीआई भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Read Also : 2025 तक दोगुनी जीडीपी का लक्ष्य, निर्यात को प्रोत्साहन : सीएम

Read Also : इग्नू में दाखिलों की डेट बढ़ी, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए ये 15 फैसले, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *