बलूनी क्लासेज के ऋषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड

Baluni Classes NEET UG Result 2022 : एक बार फिर नीट में बलूनी क्लासेज की बादशाहत

Baluni classes neet result

बलूनी क्लासेज के होनहारों ने एक बार फिर ऑल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में अपनी बादशाहत कायम की है। बलूनी क्लासेज के ऋषित अग्रवाल ने नीट परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किये । ऋषित की ऑल इंडिया 27वीं रैंक है।उसके माता-पिता दोनों डॉक्टर है तथा अपना नर्सिंग होम रूद्रपुर में संचालित करते हैं । इसके अलावा राज्य की मेरिट में संस्थान के 100 से अधिक छात्र जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी और संस्थान के निदेशक विपिन बलूनी ने खुशी जताई। उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को चयन की बधाई और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Rishit Aggarwal with Mr. Vipin Baluni
Rishit Aggarwal with Mr. Vipin Baluni.

उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान बलूनी क्लासेज ने एक बार फिर मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के होनहारों ने अन्य कोचिंग संस्थानों को पछाड़ते हुए रिकॉर्ड संख्या में मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। जारी परिणामों के अनुसार ऋषित अग्रवाल ने 705, उदय राज ने 670, गौरांगी गुप्ता ने 670, मधुर तिवारी ने 670, आदित्य मिश्रा ने 661, विपुल कुमार सैनी ने 656, कृष्ण कान्त ने 655, तिषा गोयल ने 654, ज्योति यादव ने 651, देवेष सिंह ने 648, गार्वित रतूड़ी ने 644, मनीष नेगी ने 640, हरित कुमार नायक ने 640, नितीष गर्ग ने 629, अर्पित रावत ने 628, आर्यवीर अर्जुन ने 625, रष्मि नैनवाल ने 623, किरण पंवार ने 617, निषी सारस्वत ने 614, आयुष शर्मा ने 612, काजल ने 611, प्रतिक्षा पाण्डेय 607, मयंक कुमार ने 603, एकता सिंह ने 603, अमित रघुवंषी ने 600, उपदेश मुदगल ने 597, विकास यादव ने 593, जतिन सिंह चहार ने 592, आकाष राणा ने 590, अन्जली नौटियाल ने 587, प्रज्जवल पाण्डे ने 585, आस्था जैन ने 585, देवांग जोषी ने 584, अर्जुन वर्मा ने 581, दिव्या नेगी ने 580, शिवा शर्मा ने 576, मोहित पाल ने 576, जैस्मीन खातून ने 575, मनीष नौटियाल ने 575, सुमीन कुमार वर्मा ने 570, केषव भट्ट ने 568, षिवानी खण्डूरी ने 564, मोहम्मद आरिफ ने 557, साक्षी लसियाल ने 552, उदय प्रकाष ने 552, श्रेया यादव ने 547, भुवी सिंह ने 542, अभय चौहान ने 523(एस.टी.), निषा कुमारी 490(एस.सी.), मनीष सिंह ने 458(एस.सी.), सौम्या ने 451(एस.सी.), सुर्हीत ने 391(एस.सी.), अंक प्राप्त किये तथा साथ ही प्रिंसी सिंह, गार्गी सिंघल, शिवानी सिंह, गरीमा जैन, रोहित पालीवाल, तीषा गोयल, अनन्या एवं गौरव ने भी राज्य की मेरिट लिस्ट अपना स्थान बनाया ।

कायम रहा सुपर-50 का जलवा

बलूनी क्लासेज के सुपर-50 बैच का जलवा नीट में भी कायम रहा। सुपर 50 के सभी छात्र-छात्राओं ने नीट की मेरिट लिस्ट में जगह बना कर सफलता की परंपरा को कायम रखा है। इसके अलावा अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए बलूनी क्लासेस हर साल सुपर-50 बैच का चयन करता है, जिसमें 50 छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है। 2010 में अपनी स्थापना के बाद से सुपर-50 का हर वर्ष शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा है। इस वर्ष सुपर-50 के आवेदन संस्थान की वेबसाइट www.balunigroup.org पर लॉगिन कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, साथ ही बलूनी क्लासेस से ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 सितम्बर 2022 है तथा परीक्षा तिथि 25 सितम्बर 2022 है।

Read Also : पेपर लीक में फंसे UKSSSC के अटके एग्जाम अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को देने की तैयारी

Read Also : NEET UG Result जारी, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप

Read Also : उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नियम होंगे सख्त, भू-कानून को गठित समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

Read Also : एसबीआई में 714 पदों पर नौकरी का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : 2025 तक दोगुनी जीडीपी का लक्ष्य, निर्यात को प्रोत्साहन : सीएम

Read Also : इग्नू में दाखिलों की डेट बढ़ी, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए ये 15 फैसले, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *