सीटीईटी 2022 के लिए 31 अक्टूबर से करें आवेदन

CTET Application 2022 : CBSE जल्द जारी करेगा सीटीईटी का नोटिफिकेशन

ctet

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(cbse) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (ctet) के 16 वें संस्करण की परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट ऑनलाइन मोड में दिसम्बर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जायेगी। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा की सटीक तारीख की सूचना दी जाएगी। विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in शीघ्र ही उपलब्ध होगा।

सीटीईटी की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31-10-2022 (सोमवार) से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24-11-2022 (गुरुवार) 23:59 बजे तक है। शुल्क का भुगतान 25-11-2022 (शुक्रवार) तक 15:30 बजे से पहले किया जा सकता है।

उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि परीक्षा शहर में क्षमता की उपलब्धता के अनुसार, उनको परीक्षा के शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन भरते समय पहले आओ पहले पाओ आधार पर उपलब्ध होगा। जो उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करे देंगे, उनको पहले आओ पहले पाओ आधार पर उस विशेष शहर में उपलब्धता के अनुसार परीक्षा के शहर का आबंटन किया जाएगा। किसी विशेष शहर में कुल क्षमता भी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। आवेदन पत्र भरते समय या परीक्षा शुल्क भुगतान करते समय या परीक्षा शुल्क पोर्टल पर अपडेट होने के दौरान यदि किसी विशेष शहर की कुल क्षमता पूर्ण हो जाती है, तो उम्मीदवार को या तो किसी अन्य शहर का चयन करने या भुगतान को रद्द करने का विकल्प दिया जाएगा।

यदि कोई उम्मीदवार भुगतान को रद्द कर देता है, तो उसके भुगतान के तरीके के अनुसार उसके खाते में पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा और सीटीईटी की इस परीक्षा के लिए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी भी दशा में परीक्षा के शहर में परिवर्तन के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि यदि ऑनलाइन आवेदन भरते समय किसी विशेष शहर में कुल क्षमता पूर्ण हो जाती है, तो उम्मीदवार को उस विशेष शहर में परीक्षा केंद्र के आवंटन के लिए दावा करने का कोई अधिकार नहीं है और बोर्ड इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

Read Also : उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की भर्ती का मौका, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड में खत्म होगी राजस्व पुलिस व्यवस्था, यहां पढ़ें कैबिनेट बैठक के सभी फैसले

Read Also : आने वाली है नौकरियों की बाहर, 16 भर्तियों का कैलेंडर जारी

Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन 04 भर्तियों का कैलेंडर, देखिये कौन सी परीक्षा कब होगी

Read Also : UKPSC का 23 भर्तियों के लिए फुल प्रूफ प्लान

Read Also : 7000 पदों पर भर्ती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस हफ्ते जारी करेगा कैलेंडर

Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5212 भर्तियां, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 05 भर्ती रद्द, रिजल्ट का था 50 हजार को इंतजार

Read Also : धान की खेती पर वायरस का हमला, एसजीआरआर विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने कीं पुष्टि

Read Also : जुनून : ट्रक ड्राइवर के बेटे ने छठे प्रयास में पास की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट

Read Also : बलूनी क्लासेज के ऋषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड

Read Also : पेपर लीक में फंसे UKSSSC के अटके एग्जाम अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को देने की तैयारी

Read Also : NEET UG Result जारी, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *