उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 05 भर्ती रद्द, रिजल्ट का था 50 हजार को इंतजार

Uttarakhand Cabinet Decision : सरकार ने पेपर लीक प्रकरण के बीच 05 ऐसी भर्तियां रद्द कीं, जिनके रिजल्ट आने वाले थे

badi khabar

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) की 05 ऐसी भर्तियों को रद्द किया गया, जिनके एग्जाम होने के बाद रिजल्ट जारी होने थे। अब यह सभी परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) कराएगा। इन सभी परीक्षाओं में 50 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

रद्द होने वाली भर्तियों की जानकारी
वाहन चालक भर्ती(uttarakhand vahan chalak bharti)- 164 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोग ने 13 जून को कराई थी। परीक्षा के लिए 19 हजार 300 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 14 हजार 139 परीक्षा में शामिल हुए थे।

कर्मशाला अनुदेशक भर्ती(uttarakhand karmshala anudeshak bharti)- 157 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोग ने 13 जून को ही कराई थी। इस परीक्षा के लए 5416 ने आवेदन किया था, जिनमें से 4226 ने परीक्षा दी थी। इसका रिजल्ट अब जारी नहीं होगा। नए सिरे से होगी।

मत्स्य निरीक्षक भर्ती( uttarakhand matasya nirikshak bharti)- 26 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा भी 13 जून को कराई गई थी। इसके लिए आवेदन करीब 500 थे, जिनमें से करीब 300 शामिल हुए थे। अब इसे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा।

मुख्य आरक्षी/पुलिस दूरसंचार भर्ती(uttarakhand mukhy aarakshi police dursanchar)- 272 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 31 जुलाई को प्रदेशभर में यह परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा के लिए 43 हजार 984 ने आवेदन किया था, जिनमें से 23 हजार 462 परीक्षा में शामिल हुए थे। यह भर्ती अब नए सिरे से लोक सेवा आयोग कराएगा।

रैंकर्स भर्ती( uttarakhand police rankers bharti)- उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर (दरोगा) के लिए फरवरी 2021 में आयोग ने परीक्षा कराई थी। आयोग ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था, लेकिन पांच उम्मीदवारों ने चार सवालों के सही जवाब लिखने के बावजूद आयोग की ओर से गलत ठहराने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। सुनवाई खत्म होने के बाद बीती 11 जुलाई को हाईकोर्ट ने रैंकर्स परीक्षा से रोक हटा दी। लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हो पाया था। रैंकर्स भर्ती परीक्षा में करीब 10,500 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था। परिणाम इसी साल मार्च में जारी हुए। 1350 उम्मीदवारों ने हेड कांस्टेबल और 650 ने दरोगा के लिए मेरिट में जगह पाई थी। इन सभी की शारीरिक दक्षता परीक्षा अप्रैल 2021 में हुई थी। परीक्षा हेड कांस्टेबल के 394, दरोगा सिविल पुलिस के 61, पीएसी सब इंस्पेक्टर के 77, पीएसी हेड कांस्टेबल के 250 और सशस्त्र पुलिस बल में हेड कांस्टेबल के 215 पदों के लिए हुई थी।

Read Also : धान की खेती पर वायरस का हमला, एसजीआरआर विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने कीं पुष्टि

Read Also : जुनून : ट्रक ड्राइवर के बेटे ने छठे प्रयास में पास की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट

Read Also : बलूनी क्लासेज के ऋषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड

Read Also : पेपर लीक में फंसे UKSSSC के अटके एग्जाम अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को देने की तैयारी

Read Also : NEET UG Result जारी, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप

Read Also : उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नियम होंगे सख्त, भू-कानून को गठित समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

Read Also : एसबीआई में 714 पदों पर नौकरी का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : 2025 तक दोगुनी जीडीपी का लक्ष्य, निर्यात को प्रोत्साहन : सीएम

Read Also : इग्नू में दाखिलों की डेट बढ़ी, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए ये 15 फैसले, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *