UKPSC Group C Recruitment(यूकेपीएससी समूह-ग भर्ती) : राज्य सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 23 भर्तियों की दी है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को जिम्मेदारी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 23 भर्तियों की परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा। आयोग की ओर से इन भर्तियों का इसी हफ्ते कैलेंडर जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में सोमवार को ही अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि कैबिनेट बैठक में निर्णय होने के बाद यूकेएसएसएससी की 23 परीक्षाओं के आयोजन का कार्यदायित्व उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को सौंप दिया गया है। इस क्रम में 10 सितम्बर को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एवं यूकेएसएसएससी के अधिकारियों की आहूत बैठक में स्थिति का जायजा लिया गया। यह मंथन किया गया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित की जा रही परीक्षाओं को बाधित किये बगैर उनके साथ-साथ उक्त 23 परीक्षाओं को भी त्वरित गति से शुचितापूर्वक ढंग से समानान्तर तौर पर ( in Parallel manner) सम्पादित किया जाए।
डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में 12 सितंबर को दोबारा बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिए गए-
-एक सप्ताह के अंदर परीक्षा कलेण्डर जारी किया जाएगा।
-माह अक्टूबर-नवम्बर, 2022 में 03 से 04 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की विज्ञप्ति प्राथमिकता के आधार पर जारी की जाएगी तथा माह दिसम्बर, 2022 जनवरी, 2023 में 03-04 परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।
-सम्बन्धित भर्तियों के परीक्षा पाठ्यक्रमों, भर्ती नियमों, विज्ञापन आदि का बारीकी से परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में किसी भी विधिक अड़चन से बचा जा सके।
-उपर्युक्त कार्य दायित्वों के सुचारू ढंग से संचालन हेतु पर्याप्त मानव एवं वित्तीय संसाधन की उपलब्धता हेतु उत्तराखण्ड शासन को आज ही अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया है ।
-उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग जैसी गरिमामयी संवैधानिक संस्था के प्रति जनसामान्य एवं अभ्यर्थियों का पूर्ण विश्वास बनाए रखने के दृष्टिगत उनकी पृच्छाओं / शंकाओं, यदि कोई हों, आदि के निवारण हेतु आयोग में एक पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ (Public Grievance Redressal Cell (PGRC) स्थापित किया जा रहा है। इसका विस्तृत विवरण (Contact number, email & Social Media handle etc.) आदि पृथक से जारी किया जायेगा।
-अभ्यर्थियों से यह अनुरोध है कि वह संयम बरतते हुए परीक्षा कलेण्डर के अनुसार अपनी तैयारी करें, उक्त परीक्षा कलेण्डर एक सप्ताह के अंदर आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। किसी भी संशय की स्थिति में PGRC से सम्पर्क स्थापित कर समाधान प्राप्त किया जा सकेगा।
Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5212 भर्तियां, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 05 भर्ती रद्द, रिजल्ट का था 50 हजार को इंतजार
Read Also : धान की खेती पर वायरस का हमला, एसजीआरआर विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने कीं पुष्टि
Read Also : जुनून : ट्रक ड्राइवर के बेटे ने छठे प्रयास में पास की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट
Read Also : बलूनी क्लासेज के ऋषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड
Read Also : पेपर लीक में फंसे UKSSSC के अटके एग्जाम अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को देने की तैयारी
Read Also : NEET UG Result जारी, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप
Read Also : उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नियम होंगे सख्त, भू-कानून को गठित समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट
Read Also : एसबीआई में 714 पदों पर नौकरी का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी
Read Also : 2025 तक दोगुनी जीडीपी का लक्ष्य, निर्यात को प्रोत्साहन : सीएम
Read Also : इग्नू में दाखिलों की डेट बढ़ी, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए ये 15 फैसले, पूरी जानकारी यहां पढ़ें