उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की भर्ती का मौका, जल्दी करें

Uttarakhand Patwari Lekhpal Bharti 2022 : 04 नवम्बर 2022 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Patwari bharti

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने पटवारी और लेखपाल के 563 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 04 नवम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 563 पद
पटवारी : 391 पद
लेखपाल : 172 पद

किस जिले में पटवारी की कितनी वेकैंसी
अल्मोड़ा : 50
बागेश्वर : 18
चमोली : 26
चंपावत : 26
देहरादून : 09
नैनीताल : 27
पौड़ी : 79
पिथौरागढ़ : 38
रुद्रप्रयाग : 13
टिहरी : 45
उत्तरकाशी : 60

किस जिले में लेखपाल की कितनी वेकैंसी
चंपावत : 01
देहरादून : 38
हरिद्वार : 51
नैनीताल : 26
ऊधमसिंह नगर : 56

यह योग्यता जरूरी
आवेदकों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। पटवारी के लिए आवेदक की आयु 21 से 28 वर्ष और लेखपाल के लिए 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। पुराने कैंडिडेट्स, जिन्होंने uksssc की ओर से निकाली गई पटवारी भर्ती में आवेदन किया था, की आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के हिसाब से की जाएगी। नए कैंडिडेट्स के लिए आयु की गणना 01 जुलाई 2022 के हिसाब से होगी।

यह होगा पटवारी भर्ती का एग्जाम पैटर्न(uttarakhand patwari bharti exam pattern)
इसके लिए युवाओं को 100 अंकों की परीक्षा पास करनी होगी। इसमें सामान्य हिंदी के 20 अंकों के 20 सवाल सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के 40 अंकों के 40 सवाल और उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न जानकारियों के 40 अंकों के 40 सवाल पूछे जाएंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पुरुष उम्मीदवारों को सात किलोमीटर दौड़ 60 मिनट में जबकि महिला उम्मीदवारों को 3.5 किलोमीटर 35 मिनट में पूरी करनी होगी।

उत्तराखंड पटवारी-लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें
उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती का सिलेबस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read Also : उत्तराखंड में खत्म होगी राजस्व पुलिस व्यवस्था, यहां पढ़ें कैबिनेट बैठक के सभी फैसले

Read Also : आने वाली है नौकरियों की बाहर, 16 भर्तियों का कैलेंडर जारी

Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन 04 भर्तियों का कैलेंडर, देखिये कौन सी परीक्षा कब होगी

Read Also : UKPSC का 23 भर्तियों के लिए फुल प्रूफ प्लान

Read Also : 7000 पदों पर भर्ती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस हफ्ते जारी करेगा कैलेंडर

Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5212 भर्तियां, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 05 भर्ती रद्द, रिजल्ट का था 50 हजार को इंतजार

Read Also : धान की खेती पर वायरस का हमला, एसजीआरआर विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने कीं पुष्टि

Read Also : जुनून : ट्रक ड्राइवर के बेटे ने छठे प्रयास में पास की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट

Read Also : बलूनी क्लासेज के ऋषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड

Read Also : पेपर लीक में फंसे UKSSSC के अटके एग्जाम अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को देने की तैयारी

Read Also : NEET UG Result जारी, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप

Read Also : उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नियम होंगे सख्त, भू-कानून को गठित समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

Read Also : एसबीआई में 714 पदों पर नौकरी का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *