टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग : ग्राफिक एरा विश्वस्तर के विश्वविद्यालयों में शामिल

Times World University Ranking 2023 में एक बार फिर ग्राफिक एरा की धमक

Graphic era dehradun

ग्राफिक एरा ने एक बार फिर दुनिया में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों की सूची में लगातार तीसरी पर ऊंचा स्थान पाने के बाद अब ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को टाइम्स की द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में बहुत सम्मानजनक स्थान मिल गया है। टाइम्स ने ग्राफिक एरा को दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में 601 से 800 के बीच रैंक दी है।

आज टाइम्स हायर एजुकेशन, न्यूयार्क ने दुनिया भर के विश्वविद्यालयों की द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 जारी की। दुनिया भर के कई हजार प्रमुख विश्वविद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता, शोध-अनुसंधानों, उद्योगों से जुड़ाव और इंटरनेशनल शिक्षकों-छात्रों आदि का गहन परीक्षण करने के बाद यह वर्ल्ड रैंकिंग जारी की जाती है। द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सटी को 601 से 800 बीच रैंक मिलते ही विश्वविद्यालय में खुशियां मनाई जाने लगीं। परिसर में मिठाइयां बांटने और नाचने गाने का दौर शुरू हो गया है। छात्र-छात्राएं अपने विश्वविद्यालय को विश्व पटल पर चमकते देखकर बहुत उत्साहित हैं और गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

दुनिया की इस बहुत प्रतिष्ठापूर्ण रैंकिंग में टाइम्स ने ग्राफिक एरा को साइटेशन में पूरी दुनिया में 264वीं रैंक से नवाजा है। रैंकिंग में टाइम्स ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को देश में 10वें स्थान पर घोषित किया है।

गौरतलब है कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को केंद्र सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग में देश भर के विश्वविद्यालयों में 74 वीं रैंक दी गई है और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले देश के संस्थानों में 64वें स्थान पर रखा गया है। मैनेजमेंट की शिक्षा में केंद्र सरकार ने ग्राफिक एरा को 65 वीं रैंक दी है। इसके साथ ही नैक ने इस विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड दिया है। एनबीए ने ग्राफिक एरा के बीटेक सीएसई, बायोटेक, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स को हाल ही में एक्रीडिटेशन दी है। मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग को एनबीए पहले ही एक्रीडिटेशन दे चुका है। पूरे राज्य में ग्राफिक एरा ऐसा अकेला विश्विद्यालय है जिसे एन बी ए का यह एक्रीडिटेशन मिला है l

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने विश्वविद्यालय को वर्ल्ड रैंकिंग में बहुत सम्मानजनक स्थान मिलने पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। डॉ घनशाला ने कहा कि शिक्षा को विश्व के उद्योग जगत की आवश्यकताओं से जोड़ने के लिए नई से नई टेक्नोलॉजी अपनाने, वर्ल्ड क्लास फैकल्टी, एक के बाद एक नई खोजों और शानदार प्लेसमेंट ने ग्राफिक एरा को सपनों में हकीकत के खुशनुमा रंग भरने वाला विश्वविद्यालय बना दिया है। वर्ल्ड रैंकिंग में ऊंचा स्थान मिलने से जहां ग्राफिक एरा और उत्तराखंड का सम्मान और बढ़ा है, वहीं हमारा उत्तरदायित्व भी बढ़ गया है।

Read Also : उत्तराखंड में खत्म होगी राजस्व पुलिस व्यवस्था, यहां पढ़ें कैबिनेट बैठक के सभी फैसले

Read Also : आने वाली है नौकरियों की बाहर, 16 भर्तियों का कैलेंडर जारी

 

 

Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन 04 भर्तियों का कैलेंडर, देखिये कौन सी परीक्षा कब होगी

Read Also : UKPSC का 23 भर्तियों के लिए फुल प्रूफ प्लान

Read Also : 7000 पदों पर भर्ती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस हफ्ते जारी करेगा कैलेंडर

Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5212 भर्तियां, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 05 भर्ती रद्द, रिजल्ट का था 50 हजार को इंतजार

Read Also : धान की खेती पर वायरस का हमला, एसजीआरआर विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने कीं पुष्टि

Read Also : जुनून : ट्रक ड्राइवर के बेटे ने छठे प्रयास में पास की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट

Read Also : बलूनी क्लासेज के ऋषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड

Read Also : पेपर लीक में फंसे UKSSSC के अटके एग्जाम अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को देने की तैयारी

Read Also : NEET UG Result जारी, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप

Read Also : उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नियम होंगे सख्त, भू-कानून को गठित समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

Read Also : एसबीआई में 714 पदों पर नौकरी का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *