एसबीआई में बैंक पीओ के 1673 पदों पर निकली भर्ती

SBI Bank PO Bharti 2022(एसबीआई बैंक पीओ भर्ती 2022) : 12 अक्टूबर 2022 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

sbi job

भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने बैंक पीओ(Bank PO) के 1673 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इनमें 73 बैकलॉग के पद हैं। अगर आप भी ग्रेजुएशन पास हैं तो इन पदों के लिए 12 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या- 1600 पद

जनरल- 648 पद

ओबीसी- 432 पद

एससी- 240 पद

एसटी- 120 पद

ईडब्लयूएस- 160 पद

 

बैकलॉग के पद- 73 पद

ओबीसी- 32 पद

एससी- 30 पद

एसटी- 11 पद

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदकों की आयु 01 अप्रैल 2022 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से कम से कम ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

 

ऐसे हो चयन

आवेदकों को बैंक पीओ प्री एग्जाम, बैंक पीओ मेन एग्जाम के बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट भी देना होगा। इसी आधार पर बैंक पीओ के लिए चयन होगा।

 

यह होगा एग्जाम का पैटर्न

बैंक पीओ प्री एग्जाम पैटर्न(SBI Bank PO Pre Exam Pattern)- यह एक घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें जनरल इंगलिश के 30, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट के 35 और रीजनिंग एबिलिटी के 35 सवाल शामिल हैं।

बैंक पीओ मेन एग्जाम पैटर्न(SBI Bank PO Main Exam Pattern)- यह पेपर दो हिस्सों में होगा। पेपर का पहला पार्ट 200 अंकों का होगा और 50 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। 200 अंकों के पेपर में 155 सवालों को तीन घंटे में हल करना होगा। इसमें रीजनिंग व कंप्यूूटर एप्टीट्यूड के 50 अंकों के 40 सवाल, डाटा एनालिसिस एवं इंटरप्रेटेशन के 50 अंकों के 30 सवाल, जनरल, इकोनोमी, बैंकिंग व अवेयरनेस के 60 अंकों के 50 सवाल और इंगलिश लैंग्वेज के 40 अंकों के 35 सवाल शामिल हैं। पेपर का दूसरा पार्ट डिस्क्रिप्टिव होगा, जिसमें इंगलिश लैंग्वेज में लैटर राइटिंग व निबंध लेखन के 50 अंकों के दो सवालों को 30 मिनट में हल करना होगा।

साइकोमेट्रिक टेस्ट(Psychometric Test)- कैंडिडेट की पर्सनालिटी देखने के लिए यह 50 अंकों का टेस्ट होगा, जिसमें 20 अंकों की ग्रुप एक्सरसाइज और 30 अंकों का इंटरव्यू होगा।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 22 सितंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 12 अक्टूबर 2022

फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 12 अक्टूबर 2022

ऑनलाइन प्री एग्जाम की डेट – 17, 18, 19 व 20 दिसंबर 2022

प्री एग्जाम रिजल्ट जारी होने की डेट – दिसंबर-जनवरी 2023

मेन एग्जाम की डेट – जनवरी-फरवरी 2023

मेन एग्जाम का रिजल्ट – फरवरी 2023

साइकोमेट्रिक टेस्ट – फरवरी-मार्च 2023

इंटरव्यू व ग्रुप डिस्कशन- फरवरी- मार्च 2023

फाइनल रिजल्ट जारी होने की डेट – मार्च 2023 के बाद

 

एसबीआई बैंक पीओ भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन 04 भर्तियों का कैलेंडर, देखिये कौन सी परीक्षा कब होगी

Read Also : UKPSC का 23 भर्तियों के लिए फुल प्रूफ प्लान

Read Also : 7000 पदों पर भर्ती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस हफ्ते जारी करेगा कैलेंडर

Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5212 भर्तियां, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 05 भर्ती रद्द, रिजल्ट का था 50 हजार को इंतजार

Read Also : धान की खेती पर वायरस का हमला, एसजीआरआर विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने कीं पुष्टि

Read Also : जुनून : ट्रक ड्राइवर के बेटे ने छठे प्रयास में पास की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट

Read Also : बलूनी क्लासेज के ऋषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड

Read Also : पेपर लीक में फंसे UKSSSC के अटके एग्जाम अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को देने की तैयारी

Read Also : NEET UG Result जारी, उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप

Read Also : उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नियम होंगे सख्त, भू-कानून को गठित समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

Read Also : एसबीआई में 714 पदों पर नौकरी का मौका, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : 2025 तक दोगुनी जीडीपी का लक्ष्य, निर्यात को प्रोत्साहन : सीएम

Read Also : इग्नू में दाखिलों की डेट बढ़ी, जल्दी करें

Read Also : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए ये 15 फैसले, पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *