टाइम्स की वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान पाने के बाद दून पहुंचने पर फूलों से लादा
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड रैंकिंग में सम्मानजनक स्थान मिलने के बाद देहरादून पहुंचे डॉ कमल घनशाला को शिक्षकों ने आज फूलों से लाद दिया। ये पहला मौका है जब उत्तराखंड का कोई विश्वविद्यालय वर्ल्ड रैंकिंग में जगह बना सका है।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला एलुमिनाई मीट में शामिल होने आस्ट्रेलिया गये थे, इसी दौरान टाइम्स की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 की घोषणा हो गई। टाइम्स ने वर्ल्ड रैंकिंग में ग्राफिक एरा को 601 से 800 के बीच की रैंक दी है। देश के सौ टॉप विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में लगातार तीन वर्षों से शामिल ग्राफिक एरा को वर्ल्ड रैंकिंग में जगह मिलने के बाद स्वदेश वापसी पर आज शाम यहां लौटने पर शिक्षकों ने डॉ कमल घनशाला का फूलों की बारिश करके जोरदार स्वागत किया।
अपने विश्वविद्यालय को दुनिया के बेहतरीन विश्वविद्यालों की श्रेणी में शामिल किए जाने से उत्साहित शिक्षकों ने कहा कि डॉ कमल घनशाला की लीडरशिप में ग्राफिक एरा लगातार एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ी चढ़कर इस मुकाम पर पहुंचा है। एक बेहतरीन शिक्षक होने के साथ ही वे ऐसे शिक्षाविद हैं जो छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के साथ ही खुशहाली की ऐसी दास्तान लिख रहे हैं जिससे अभिभावकों का विश्वास और गहरा हुआ है और समृद्धि की बयार आई है।
स्वागत के लिए उमड़े ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए डॉ कमल घनशाला ने कहा कि सभी रैंकिंग्स रेस की तरह होती है, अब ग्राफिक एरा ने विश्व के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में जगह बना ली है, इसलिए हमारे लिए चुनौतियां और बढ़ गई हैं। अगली रैंकिंग में न सिर्फ इस पोजिशन को बनाए रखना है, बल्कि और ज्यादा बेहतर स्थान पाने के लिए कार्य करना है।
ग्राफिक एरा के चेयरमैन डॉ घनशाला ने कहा कि भारतीय रैंकिंग और अन्तर्राष्ट्रीय रैंकिंग में बहुत फर्क होता है। अन्तर्राष्ट्रीय रैंकिंग में प्लानिंग, ग्रुप पार्टीसिपेशन और डाक्यूमेंटेशन पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गुडविल सबसे अच्छा धन है। ग्राफिक एरा ने शुरू से गुडविल को महत्ता दी है। आज दुनिया के हर देश में ग्राफिक एरा के एलुमिनाई भी इस गुडविल को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग के छह पाठ्यक्रमों को एनबीए का एक्रीडिटेशन मिला है, यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर एक विशाल केक काटकर खुशी जाहिर की गई। समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. जे कुमार और तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।
Read Also : सीटीईटी 2022 के लिए 31 अक्टूबर से करें आवेदन
Read Also : उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की भर्ती का मौका, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड में खत्म होगी राजस्व पुलिस व्यवस्था, यहां पढ़ें कैबिनेट बैठक के सभी फैसले
Read Also : आने वाली है नौकरियों की बाहर, 16 भर्तियों का कैलेंडर जारी
Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन 04 भर्तियों का कैलेंडर, देखिये कौन सी परीक्षा कब होगी
Read Also : UKPSC का 23 भर्तियों के लिए फुल प्रूफ प्लान
Read Also : 7000 पदों पर भर्ती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस हफ्ते जारी करेगा कैलेंडर
Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5212 भर्तियां, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 05 भर्ती रद्द, रिजल्ट का था 50 हजार को इंतजार
Read Also : धान की खेती पर वायरस का हमला, एसजीआरआर विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने कीं पुष्टि
Read Also : जुनून : ट्रक ड्राइवर के बेटे ने छठे प्रयास में पास की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट
Read Also : बलूनी क्लासेज के ऋषित ने नीट में 720 में 705 अंक पाकर बनाया रिकॉर्ड