पति-पत्नी बने पीसीएस अधिकारी, पत्नी बनी टॉपर

UPPSC PCS 2016 एग्जाम में टॉप करने वाली जयजीत कौर की कहानी

uppsc pcs topper

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) की पीसीएस-2016 परीक्षा में पति-पत्नी पास होकर पीसीएस बन गए हैं। इस कहानी में खास बात यह भी है कि पत्नी ने परीक्षा में टॉप किया है।

कानपुर की रहने वाली जयजीत कौर होरा ने पीसीएस 2016 में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उनके पति आशुतोष ने भी पीसीएस परीक्षा पास की है। जयजीत कौर ने पहले प्रयास में ही ना सिर्फ सफलता हासिल की, बल्कि पूरे प्रदेश में पहला स्थान भी हासिल किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जयजीत और पति आशुतोष इससे पहले आईटी सेक्टर में नौकरी करते थे और साल 2015 में दोनों ने ही इस परीक्षा के लिए नौकरी छोड़ दी थी। उसके बाद इस परीक्षा की तैयारी की और दोनों ने सफलता हासिल की है। उन्होंने बीटेक, एमबीए की पढ़ाई की थी और उसके बाद प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया।

इस परीक्षा में दूसरा स्थान प्रतापगढ़ के रहने वाले विनोद पांडेय ने हासिल किया है। वहीं, प्रयागराज के नवदीप शुक्ल तीसरे, फतेहपुर के प्रकाश उत्तम चौथे और सिद्धार्थनगर के सतीश चंद्र त्रिपाठी पांचवें स्थान पर रहे हैं। इस बार 633 पदों के लिए परीक्षा के फाइनल परीक्षा में 1,935 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 26 श्रेणियों के पद शामिल थे। जिनमें डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस शामिल थे। इसमें केवल 630 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें-

इंडियन आर्मी में जज एडवोकेट जनरल बने मुकुल रावत

टेलर के बेटे ने किया सीए परीक्षा में टॉप

देश की टॉपर ने किया यह बड़ा कमाल

किस्मत के इतने सितम सहकर अफसर बनी यह बिटिया

विशाखा के पापा करेंगे बेटी को सैल्यूट

माता-पिता को खोकर भी नहीं हारी हिम्मत, अफसर बनी बिटिया

अपने जज्बे से कैब ड्राइवर बन गया सेना में अफसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *