देश की टॉपर ने किया अब ये बड़ा कमाल

National Law School Bangluru में भी देहरादून की भुवन्या विजय ने किया टॉप

NL's Bangluru convocation

ईयर 2013 में कॉउन्सिल फ़ॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(सीआईएससीई) की आईएससी(12वीं) की परीक्षा में पूरे देश में टॉप करने वाली भुवन्या विजय ने अब एनएलएस बंगलूरू में भी टॉप कर दिया है।

भुवन्या ने 2013 में 12वीं 98% मार्क्स के साथ पूरे देश मे टॉप किया था। भुवन्या ने देहरादून के सेंट जोजेफ अकादमी से 12वीं की। इसके बाद clat एग्जाम में आल इंडिया 14वीं रैंक हासिल की। उन्होंने एनएलएस बंगलुरु में एडमिशन लिया।

भुवनया ने 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड llb कोर्स पास किया। 12वीं में ऑल इंडिया टॉपर रही भुवन्या ने यहां भी n l s बेंगलुरु में टॉप किया। उन्होंने कुल 13 गोल्ड मेडल जीते। देहरादून की भुवन्या का कहना है कि यहां आकर एक नया चैलेंज उनके सामने था लेकिन उन्होंने उस चैलेंज को भी 12वीं की तरह ही एक्सेप्ट किया।

Bhuwanya vijay topper

भुवन्या ने 7 में से 6.72 सीजीपीए हासिल कर एनएलएस टॉप किया है। वह देहरादून की रहने वाली हैं। आजकल लैंप फेलोशिप के तहत सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ काम कर रही हैं। भुवन्या का कहना है कि वह विदेश से एलएलएम करने के बाद प्रैक्टिस करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *