MPTET 2018 : 17 हजार भर्ती को करें आवेदन

Madhya Pradesh TET 2018 के लिए 25 सितंबर 2018 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

mptet 2018

मध्य प्रदेश TET के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रॉसेस शुरू हो चुका है। यहां टीचर्स के करीब 17 हजार पदों पर इस परीक्षा से भर्ती का मौका मिलेगा। अगर आप भी इस परीक्षा की योग्यता रखते हैं तो तुरंत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

MPTET का आयोजन 29 दिसंबर 2018 को दो पालियों में किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा में दस-दस मिनट का समय दिशा-निर्देश पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 25 सितंबर 2018

आवेदन पत्र में करेक्शन की लास्ट डेट: 30 सितंबर 2018

एमपीटीईटी एग्जाम की डेट: 29 दिसंबर 2018

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी: 500 रुपये

एससी, एसटी, पीएच: 250 रुपये

 

यहां होगा MPTET Exam

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रीवा, सिवनी, खरगौन।

 

यह होगा पेपर पैटर्न

एग्जाम दो हिस्सों में होगा। भाग अ में 50 मार्क्स के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके पांच खंड होंगे। सामान्य हिंदी के 10 मार्क्स के 10 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के आठ मार्क्स के आठ प्रश्न, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटनाक्रम के 10 मार्क्स के 10 प्रश्न, तार्किक एंव आंकिक योग्यता के 07 मार्क्स के 07 प्रश्न, पेडोगोजी के 15 मार्क्स के 15 प्रश्न पूछे जाएंगे।

भाग ब में 16 विषयों में से कोई एक संबंधित विषय की परीक्षा देनी होगी। इसमें उस विषय के 100 मार्क्स के 100 प्रश्न पूुछे जाएंगे।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

TET की और जानकारी को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *