इंडियन आर्मी में जज एडवोकेट जनरल बने मुकुल रावत

उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लाॅ काॅलेज देहरादून में मुकुल रावत का भव्य स्वागत

Indian army jag 22 result uttaranchal university dehradun student

उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लाॅ काॅलेज देहरादून में भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल बने मुकुल रावत का भव्य स्वागत हुआ। मुकुल का चयन जेग एन्ट्री-22 पुरूष कोर्स में हुआ। भारतीय सेना द्वारा घोषित मेरिट लिस्ट में उसका छठा स्थान है जबकि इस कोर्स में पूरे देश से मात्र 13 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

मुकुल रावत मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के सासों मवालस्यू गांव का रहने वाला है। उसके पिता बीएस रावत भारतीय वायुसेना में वारन्ट आॅफिसर के पद पर दिल्ली में तैनात है।

काॅलेज के प्राचार्य डा0 राजेश बहुगुणा ने बताया कि लाॅ काॅलेज से शिक्षा प्राप्त जज एडवोकेट बनने वाला मुकुल रावत तीसरा छात्र है। इससे पूर्व एक छात्र आर्मी व एक नेवी में चयनीत हो चुका है।

विश्वविद्यालय के चांसलर जितेन्द्र जोशी ने मुकुल रावत को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उसे स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में उसके माता-पिता का भी स्वागत किया गया।

अपने सम्बोधन में मुुकुल रावत ने छात्रों को जज एडवोकेट जनरल की परीक्षा पास करने के गुर बताये। उन्होनें कहा कि गुरुओं पर विश्वास वह कूंजी है जो हमें सफलता तक ले जाती है। कुल मिलाकर कक्षा में वह सब पढ़ाया जाता है जो कि एक जज एडवोकेट जनरल बनने के लिए आवश्यक है। इसके अतिरिक्त नियमित शारीरिक व्यायाम व सकारात्मक सोच होना एसएसबी के लिए नितान्त आवश्यक है। उन्होनें अपनी सफलता का श्रेय लाॅ काॅलेज देहरादून के अनुशासन व उच्चकोटी के प्रेरणा स्रोत शिक्षकों को दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के चांसलर श्री जितेन्द्र जोशी, प्राचार्य डा0 राजेश बहुगुणा, डा0 पूनम रावत, श्री बी0 एस0 रावत, शशि रावत, राजीव कुकरेती, वी0 के0 कौल, एस0 आन्नद, डा0 प्रभा लामा, अनिल दीक्षित, नरेश सेमवाल, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

यह है रिजल्ट

Indian army bharti

 

भारतीय सेना में इन दिनों जैग भर्ती के आवेदन चल रहे हैं। अगर आप भी योग्यता रखते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एलएलबी में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स होने चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक अविवाहित होना चाहिए।

JAG की नई भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *